
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है. हाल ही में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में करीब 3 से 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि इस साल अप्रैल से जून(April-June) के बीच दिन में अधिकतम तापमान भी औसत से अधिक रहेगा.
सोमवार के बाद बदलेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर (IMD,Jaipur) के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)में 34.7 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर (Fatehpur) में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 06 से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 33.6 डिग्री, अलवर में 32.6 डिग्री, जयपुर में 33.8 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 36.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 37.2 डिग्री, बाड़मेर में 37.4 डिग्री, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, जोधपुर में 35.8 डिग्री, बीकानेर में 35.2 डिग्री, चूरू में 34.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 34.3 डिग्री और माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रैल को बादल छाए रहने व उदयपुर कोटा संभागों में 2 अप्रैल तथा जयपुर,अजमेर एवं कोटा संभागों में 3 अप्रैल को कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैhttps://t.co/xIuvKAAQb8
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 30, 2025
1 से 3 अप्रैल तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है. राज्य में अगामी 4-5 दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. इसके अलावा 1 से 3 अप्रैल तक दक्षिण-पूर्वी भागों में बादल छाए रहने और 2 अप्रैल को उदयपुर, कोटा संभाग में तथा 3 अप्रैल को जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
अप्रैल से जून के बीच बढ़ेगी बेतहाशा गर्मी
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल अप्रैल से जून तक गर्मी के मौसम में लू/हीट वेव औसत से ज्यादा रहेगी. दिन में अधिकतम तापमान भी औसत से ज्यादा रहने का अनुमान है. IMD के निदेशक डॉ. एम मोहपात्रा ने अप्रैल 2025 के लिए मौसमी पूर्वानुमान और बारिश व तापमान का महीने भर का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार इस साल अप्रैल से जून तक गर्मी के मौसम में राजस्थान समेत देश के 15 राज्यों (गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के साथ ही कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी इलाके) में लू चलने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में युवक ने की गर्भवती पत्नी व बुआ की हत्या; फिर खुद लगाई फांसी; बेटे पर भी हथौड़ी से किया हमला