
Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तरी सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे पिछले चार दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस होती है, लेकिन शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है.मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जिससे दिन में धूप की तपिश बढ़ सकती है. उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक कोई भी मौसमी गतिविधि नहीं होने से राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा.
सीकर रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान की तो सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज हुआ.
आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे 1-2 डिग्री बढने ..https://t.co/VU1fZ6oYc2
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 14, 2025
प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 20 के नीचे
मंगलवार को शेखावाटी क्षेत्र के सीकर का तापमान सबसे कम रहा. वहां 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.इसके अलावा पिलानी 15.7 °C , वनस्थली में 16.5°C , अजमेर में 16.4°C, भीलवाड़ा में 16.4 °C, अंता बारां में 16.5 °C,चित्तौड़गढ़ में 16.8 °C, डबोक में 17.4 °C, प्रतापगढ़ में 23.9°C, झुंझुनूं में 17.3 °C, दौसा में 16.2°C रिकॉर्ड किया गया.
सुबह और रात में दिखा ठंड का असर
राजस्थान में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आएगी, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी. इस साल मानसून सीजन अच्छा रहा और मानसून के बाद हुई अतिरिक्त बारिश ने सर्दी के पैटर्न को मजबूत किया है. इसी के चलते, अक्टूबर के अंत तक पूरी सर्दी का असर शुरू हो जाएगा. फिलहाल, विंड पैटर्न में बदलाव के कारण, दिन में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का असर केवल सुबह और रात तक सीमित है, लेकिन जल्द ही यह दिन के समय भी महसूस होगा.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: भीषण बस हादसे में जिंदा जल गए 20 लोग, PM मोदी ने आर्थिक मदद का किया ऐलान