विज्ञापन

Rajasthan Winter: राजस्थान में सर्दी का सितम, दिन ठंडे तो रातें गला देने वाली; इन 14 जिलों में जारी कोल्ड वेव अलर्ट

Rajasthan weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की प्रबल संभावना हैअलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर और डीडवाना-कुचामन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Winter: राजस्थान में सर्दी का सितम, दिन ठंडे तो रातें गला देने वाली; इन 14 जिलों में जारी कोल्ड वेव अलर्ट
Rajasthan Weather

Today Rajasthan weather: राजस्थान में अब पूरी तरह से सर्दी से लोग ठिठुरने लगे है. मरुस्थल के कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है, जिससे न केवल रातें गलन वाली हो गई है बल्कि अब दिन भी कंपा देने वाले साबित हो रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी का सितम और बढ़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की प्रबल संभावना हैअलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर और डीडवाना-कुचामन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

फतेहपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड

पिछले 24 घंटों में सीकर का फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.  वही अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान की स्थिति 

नागौर में 1.9°C,सीकर में 3.0°C, लूणकरणसर में 3.5°C,दौसा में 4.4°C,करौली में 4.6°C, चूरू में 4.9°C, अलवर में 5.0°C दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी सर्द हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. यह का न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है और  अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण धूप का असर बेअसर साबित हो रहा है.

14 जिलों में जारी शीतलहर का येलो अलर्ट 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की प्रबल संभावना है, विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर और डीडवाना-कुचामन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

हवा हुई साफ

कड़कड़ाती ठंड के बीच प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है. सर्द हवाओं के चलने से बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई हैं , जिसके चलते और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ है. जिसके तहत जयपुर में 122, बीकानेर में 198,चूरू में 174,कोटा में 163 नागौर में 147,भिवाड़ी में 241 (पहले 300+ था).

अगले 7 दिन कैसे रहेंगे?

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक सर्दी का यह दौर थमेगा नहीं. जयपुर और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में और कमी आ सकती है. प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचने और रात के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: नागौर में क्रिसमस डे पर स्कूल में तोड़फोड़,स्टॉफ से मारपीट की; बोले- हम सांता को नहीं देखना चाहते 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close