Weather Today in Rajasthan: राजस्थान का मौसम इन दिनों स्थिर है. दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी और उमस का अहसास हो रहा है, वहीं रात में हल्की ठंडक हो रही है. जिसके चलते रात के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) ने 21 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. जिसके बाद राज्य में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना जताई गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 8, 2024
शुक्रवार को कैसा रहा मौसम का हाल
बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए तापमान में सिरोही प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा.यहां का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इसके अलावा सीकर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री, चूरू में 16.9 डिग्री, फतेहपुर में 15.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य के मुकाबले 4.1 डिग्री ज्यादा है. जबकि अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया.
देर से ही सही मगर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश का दिन का तापमान 32 से 37 डिग्री और रात का तापमान 14 से 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं गिरते-बढ़ते तापमान से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस तरह से इस बार मानसून प्रदेश पर मेहरबान रहा है, उससे इस बार ठंड भी कड़ाके की पड़ने वाली है. हालांकि अक्टूबर खत्म होने के साथ ही अभी तक सर्दी ने ठीक से दस्तक नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी दिनों और जनवरी 2025 में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. आमतौर पर देखा जाता है कि जब बारिश ज्यादा होती है, तो उस साल ठंड सामान्य सालों के मुकाबले ज्यादा महसूस होती है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब हिंदी में MBBS की पढ़ाई, MP में हर तीसरे मेडिकल छात्र ने चुनी मातृभाषा