
Weather Update: राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटो के दौरान हल्की से मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश अटरू (बारां ) में 89 मिमी दर्ज हुई है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में आज कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, वहीं अगले आगामी 24 घंटों में और तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज (25 जुलाई) हल्की-मध्यम बारिश का अनुमान है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में प्रबल संभावना है. 27 से 30 जुलाई तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. 3 अगस्त के बाद कुछ दिन बारिश की गतिविधियों में जरूर कमी हो सकती है.
इन हिस्सों में होगी बारिश
पूर्वानुमान के मुताबिक, 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी, पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभा बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है. पहले सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
अगले 2 हफ्ते तक बारिश का पूर्वानुमान
वहीं, इस महीने के अंत के बाद अगस्त के पहले महीने में भी बारिश का पूर्वानुमान है. 1 से 7 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. अगले महीने पहले और दूसरे सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान राज्य के अधिकांश स्थानों पर सामान्य के आस-पास दर्ज होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः हड़ताल करने वाले न्यायिक कर्मचारियों को HC ने दिया RESMA की चेतावनी, कहा- अनुशासनहीनता है...कार्रवाई शुरू करें