Rajasthan Weather News: राजस्थान में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. जिसकी वजह से प्रदेश लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए हैं. बदलते मौसम को देखते हुए 'मौसम विभाग केंद्र जयपुर' ने प्रदेश के 28 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.अभी शेखावाटी में सबसे अधिक बारिश हो रही है. वहीं नीम का थाना में भी 25 एमएम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, लेकिन अगर बारिश के साथ ओले गिरे तो उनकी खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.
हल्की बारिश के साथ गिरेंगे ओले
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बारिश का असर 27 दिसंबर को सबसे अधिक रहेगा. इसी बीच पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना हैं. 28 दिसंबर से बारिश का असर पश्चिमी राजस्थान से धीरे-धीरे कम होगा. हालांकि कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ-कुछ जगह हल्की-हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद 29 दिसंबर से अगले 5-7 दिनों तक मौसम पूरे प्रदेश में साफ रहेगा और अगले 3-4 दिन घना कोहरा भी छाया रहेगा. वहीं तापमान की बात करें तो अभी सबसे कम तापमान 10 डिग्री हैं.
3 फ्लाइट हुई जयपुर डायवर्ट
वहीं प्रदेश में खराब मौसम की वजह से उदयपुर जिले के एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड नहीं हो पा रही है, क्योंकि वहां के एयरपोर्ट पर कोहरा छाया हुआ है. जिसको देखते हुए वहां की फ्लाइट जयपुर के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा रहा है. उदयपुर से अभी तक 3 फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया जा चुका है और तीनों फ्लाइट जयपुर में सुरक्षित लैंड कर गई हैं.
बारिश से सर्दी का दौर शुरू
बारिश के चलते शुक्रवार को डीडवाना जिले में मावठ की हल्की बारिश हुई. तड़के 3:00 से शुरू हुई यह बारिश सुबह 6:00 बजे तक रुक-रुक कर होती रही. इस दौरान सर्दी का असर फिर से बढ़ गया. वहीं इससे फसलों को फायदा मिलेगा. किसान लंबे समय से मावठ का इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार जब मावठ की बरसात हुई तो किसानों को राहत मिली.
15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ चूरू में भी शुक्रवार सुबह बारिश हुई. मौसम विभाग ने जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का दौर भी जारी है.
चने के आकार के ओले गिरे
प्रदेश के झुंझुनूं में भी बरसात का दौर जारी हैं. पिलानी में तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई हैं. पिलानी में करीब 5 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे. ओलावृष्टि के कारण किसानों की चिंता बढ़ी हैं. ओलावृष्टि से सरसो, मटर सहित सब्जी की अन्य फसलों में नुकसान की सम्भवना हैं. बदले मौसम के मिजाज के बाद जिलेभर में रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी हैं. पिलानी मौसम केंद्र पर 11.1एमएम बरसात दर्ज की गई हैं. मौसम विभाग ने जिले के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ओलावृष्टि, मेघवर्जन ओर वज्रपात की चेतावनी जारी की हैं.
यह भी पढ़ें- मौसम ने खाई पलटी, सर्दी के सीजन में झमाझम बारिश का दौर; अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल!