विज्ञापन

राजस्थान में आंधी-बारिश से मची तबाही, मौसम बदलने से कही राहत तो कहीं परेशानी; जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट ली है. तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश ने जोधपुर, बाडमेर, बारा, बांसवाड़ा, दूंगरपुर, कोटा, अजमेर, नागौर, बीकानेर, झालावाड़, टोक, बूंदी जिले उदयपुर, जैसलमेर,  सहित कई जिलों में राहत दी है. 

राजस्थान में आंधी-बारिश से मची तबाही, मौसम बदलने से कही राहत तो कहीं परेशानी; जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान में दिखा आंधी का कहर.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है. तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और हल्की बारिश ने कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं कई जिलों में इससे बहुत नुकसान भी हो रहा है. वहीं प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में आंधी से टोल प्लाज़ा का टीन शेड उड़ गया.

हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई. मौसम विभाग ने जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं विभिन्न शहरों में मौसम का क्या हाल है. 

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़, कोटा, अजमेर, नागौर, टोंक और बूंदी में हल्की से मध्यम बारिश और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है.

कमजोर संरचनाओं, पेड़ों और बिजली लाइनों को नुकसान का खतरा है. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करने की अपील की गई है. यह मौसमी बदलाव गर्मी से राहत तो दे रहा है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है.

जैसलमेर: आंधी के साथ बारिश की संभावना

जैसलमेर में मौसम ने अचानक रुख बदला. धूल भरी आंधी के साथ आसमान में घने बादल छा गए. तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग ने हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

जोधपुर: हल्की बारिश, ओले भी गिरे

नौतपा की तपिश के बीच जोधपुर में मौसम ने राहत दी. दिनभर की उमस के बाद तेज आंधी चली और हल्की बारिश हुई. बानाड़ इलाके में ओले गिरने से लोग हैरान रह गए. ओसिया और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश ने गर्मी को कम किया. तेज हवाओं के कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई.

चित्तौड़गढ़: मेघगर्जन के साथ बारिश

चित्तौड़गढ़ में तेज आंधी और मेघगर्जन के साथ बारिश ने दस्तक दी. आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट और घने काले बादलों ने मौसम को सुहाना बना दिया. तेज हवाओं ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. बारिश से खेतों को भी फायदा होने की उम्मीद है.

उदयपुर: उमस के बाद बारिश का सुकून

उदयपुर में दिनभर की भारी उमस के बाद बारिश ने लोगों को राहत दी. इस माह तापमान 40 डिग्री से ऊपर नहीं गया, लेकिन 38 डिग्री की गर्मी ने लोगों को परेशान किया. 15 दिन की तपिश के बाद बारिश ने सुकून दिया. 

आंधी से उड़ा टीन शेड

भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर जीवलिया टोल नाके का टीन शेड पूरी तरह उड़ गया. तेज आंधी के कारण हुआ यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. हादसे में बाइक सवार और ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं.

यह भी पढ़ें- दृश्यम फिल्म देखकर रची महिला की हत्या और लूट की साजिश, रहस्यमय गुमशुदगी का सनसनीखेज खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close