Rajasthan Weather Update: होली का त्यौहार नज़दीक आ रहे हैं और मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. राजस्थान में कई महीनों से गर्म कपड़ों में जकड़े रहने पर मजबूर करने के बाद अब सर्दी के विदा लेने का वक़्त आ गया है. अगले साल फिर से मिलने का वादा करके सर्दी बोरिया-बिस्तर बांध कर रवाना हो रही है, जबकि गर्मी का स्वागत करने को लोग तैयार हैं.
बदले हुए मौसम में बीती रात बीकानेर में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं इस वक़्त पारा 26 डिग्री पर पहुंच चुका है.पूरे राजस्थान में कमोबेश यही स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे नहीं जाएगा. पिछले एक महीने से पलटवार कर रही सर्दी अब पूरी तरह से जाने के मूड में है.
माना जा रहा है कि अब आने वाले दिनों में गर्मी का ही सितम शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुँचने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इसका प्रभाव राजस्थान के इलाक़ों पर नहीं पड़ेगा. लेकिन इसके चलते अगले हफ्ते राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 12 शहरों में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-इस बार होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, फिर भी बिना परेशानी के होगी पूजा-अर्चना, जानिए वजह