विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2024

Rajasthani Culture:बेंगलुरु में दिखी राजस्थानी कला-संस्कृति, कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा; हजारों लोगों को किया आकर्षित  

बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में तीन दिन के राजस्थान महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थानी लोक नृत्य, लोक संगीत, कठपुतली, और विभिन्न तीज त्यौहार पर किए जाने वाले नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

Rajasthani Culture:बेंगलुरु में दिखी राजस्थानी कला-संस्कृति, कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा; हजारों लोगों को किया आकर्षित  
कला की प्रस्तुति देते राजस्थानी कलाकार

Rajasthan News: राजस्थान अपनी कला-संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. वहीं बेंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में तीन दिन के राजस्थान महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई. साथ ही कर्नाटक में रह रहे राजस्थानी प्रवासी भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या देखने को मिले. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इस महोत्सव का आयोजन किया था. कार्यक्रम में पूरा आश्रम परिसर राजस्थानी संस्कृति में सजा दिया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

भक्तों ने किया कला-संस्कृति का प्रदर्शन

महोत्सव में  राजस्थानी लोक नृत्य, लोक संगीत, कठपुतली, और विभिन्न तीज त्यौहार पर किए जाने वाले नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसने हजारों लोगों को आकर्षित कर दिया. वहीं राजस्थानी हस्तशिल्प का बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.  इस अवसर पर प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य और कई तरह के नृत्य किए गए. राजस्थान के विभिन्न जिलों से एक हजार  से अधिक गुरु भक्तों ने राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया. महोत्सव में राजस्थानी व्यंजनों का मेला भी लगाया गया, जिसमें दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी आदि व्यंजन शामिल थे.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थानी सांस्कृतिक को बढ़ावा देना

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है. साथ ही विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच राजस्थानी सांस्कृतिक को पहुंचना और बढ़ावा देना है.आध्यात्मिक गुरु ने बताया कि यह महोत्सव राजस्थानी लोगों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- PM Modi Jodhpur Visit Live: आज जोधपुर आएंगे PM मोदी, सीएम भजनलाल ट्रेन से पहुंचे जोधपुर, सुन रहे पीएम की मन की बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close