
Rajasthan weather Forecast: राजस्थान में सोमवार की सुबह सुहाना रहेगा, लेकिन कही-कही घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में सर्दी फिर बढ़ सकती है, तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. हालांकि बारिश के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है.
आज 4 फरवरी को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क। 🔹5 फरवरी को कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 4, 2024
मावठ के बाद सीकर में 6 डिग्री गिरा तापमान
पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी और बारिश के बाद सोमवार को सीकर जिले मेंतापमान में भी भारी गिरावट में दर्ज की गई है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार सोमवार का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि रविवार को दिन का तापमान 14.5 डिग्री था, जिसमें आज 6 डिग्री गिरावट के साथ 8.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 दिन तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम होने के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना भी है. वहीं, जिले में बीते दिन हुई मावठ से किसानों के चेहरे खिले नजर आए क्योंकि कोहरे व मावठ के बाद किसानों की खेतों में खड़ी फसल में काफी फायदा मिला है.
डीडवाना में पिछले दो दिनों से कोहरे और मावठ जारी
डीडवाना में पिछले दो दिनों से कोहरे और मावठ का दौर जारी है. सोमवार को भी डीडवाना में कोहरे और मावड देखा गया, जिसकी वजह से किसानों के चेहरे फिर से खिल उठे हैं. किसानो की सरसों, ईस्बगोल, गेहूं और जौ जैसी फसलों को मावठ और कोहरे से जीवनदान मिला है. किसानों को उम्मीद है कि इस मावठ और कोहरे से फसलों की पैदावार बढ़ेगी। जिसका किसानों को लाभ होगा.
मावठ होने से श्रीगंगानगर के किसानों के चेहरे खिले
पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को भी जिले भर में मावठ हुई. मावठ के बाद किसानों के चेहरे खिल गए. इससे किसानों ने कहा कि मावठ होने से गेहूं और चने की फसल को जोरदार फायदा होगा और उनके उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. किसानों ने बताया कि पिछले दो महीने से धूप कम निकलने के कारण सरसों की फसल में फंगस होने लग गई है. ऐसे में सरसों की फसल को थोड़ा नुकसान हो सकता है.
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट की जा रही हैं. ..