Weather Update: अक्टूबर महीना खत्म हो गया. लेकिन, राजस्थान का तापमान कम नहीं हुआ. दिन में अभी भी ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है. नवंबर में तापमान 30 के नीचे चला जाता है. लेकिन इस बार राजस्थान के मौसम में बदलाव अभी तक नहीं हुआ. जबकि, यहां बारिश भी बहुत अच्छी हुई है. राजस्थान में ठंड के समय में तापमान काफी ज्यादा है. यह तापमान किसी एक जिले में नहीं बल्कि कई जिलों में दिन में गर्मी का कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन मौसम का रूख कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
चूरू में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राजस्थान के मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कुछ दिन मौसम साफ और शुष्क रहेगा. कई इलाकों में अब भी दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. बुधवार (30 अक्तूबर) सुबह तक राजस्थान का मौसम शुष्क रहा. इस दौरान तापमान चूरू में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 39.6 डिग्री, बाड़मेर एवं जैसलमेर में 39.4 डिग्री, बीकानेर में 39.3 डिग्री, पिलानी में 38.8 डिग्री, जालोर में 38.6 डिग्री, गंगानगर में 38.2 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री, फलोदी में 37.8 डिग्री, अजमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी सप्ताह में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. यानी गर्मी अभी भी रहेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 30, 2024
नवंबर में राजस्थान में ठंड शुरू होने का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दिवाली के बाद नवंबर में राजस्थान में ठंड पड़नी शुरू होने का अनुमान है. राजस्थान में अभी भी दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. मौसम में उतार-चढ़ाव होने लगा है. दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है. इस बार ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें: सबसे ज़्यादा उम्मीदवार दौसा और खींवसर में, पांच उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द