रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राहुलयान लांच नहीं हो सका वाले बयान पर सैनिक कल्याण बोर्ड ने आपत्ति जताई है.सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री का राहुलयान वाला बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री एक बड़े पद पर हैं और उनसे ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय धर्म में किसी के प्रति ओछी बात करना सिखाया नहीं जाता है.
गौरतलब है जैसलमेर में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को रवाना करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चंद्रयान तो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया, लेकिन 'राहुलयान' न तो लॉन्च हो सका और न ही लैंड कर सका. रक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए जसोल ने कहा कि देश में आज का वातावरण देखकर अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा अवश्य दुखी होगी। जसोल ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री से उक्त बयान को वापस लेने की मांग की है और बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उनके बयान पर आपत्ति जताई है.
गौरतलब है जसोल के इस बयान पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि रक्षा मंत्री का बयान देश के गौरव को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. इस विवाद के बीच राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया था. हालांकि जसोल ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री के बयान को साफ-साफ सुना है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर ही बयान दिया था.
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म के अपमान के लिए INDIA गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए: राजनाथ सिंह