विज्ञापन

जालोर में मिला दुर्लभ हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध, उड़ान नहीं भरने के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जालोर जिले के सायला उपखंड के देता कलां इलाके में जमीन पर बैठा मिला. गिद्ध को देखने के बाद यहां ग्रामीण पहुंचे और देखा की वह उड़ान नहीं भर पा रहा है.

जालोर में मिला दुर्लभ हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध, उड़ान नहीं भरने के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Himalayan Griffon Vulture: गिद्धों की दुर्लभ प्रजातियों में से एक हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध है. जो अब लुप्त होने की कगार पर है, ऐसे में इसे संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध को प्राचीन विश्व गिद्ध कहा जाता है जो उत्तर और उत्तरपूर्वी भारत के हिमालय और तराईयों में पाया जाता है. यह ज्यादातर तिब्बत के पठार में पाए जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सिनेरियस गिद्ध के बाद यह प्राचीन विश्व गिद्धों में दूसरी सबसे बड़ी प्रजाति है, जो सबसे बड़े शिकारी पक्षियों में से एक है. लेकिन अब यह IUCN की लाल सूची में दर्ज है यानी संकटग्रस्त प्रजाति बन चुका है.

हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध राजस्थान में दिखना काफी आश्चर्य की बात है. हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध शुक्रवार को  जालोर जिले के सायला उपखंड के देता कलां इलाके में जमीन पर बैठा मिला. गिद्ध को देखने के बाद यहां ग्रामीण पहुंचे और देखा की वह उड़ान नहीं भर पा रहा है. ऐसे में उन्होंने वन विभाग को सूचना दी.

डॉक्टरों की निगरानी में हिमालयन ग्रिफ़ॉन गिद्ध

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और गिद्ध को सुरक्षित तरीके से पकड़ा. सहायक वन प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि शुरुआती आशंका है कि गिद्ध ने केमिकल युक्त अनार या संक्रमित मांस खा लिया होगा, जिसके कारण वह बीमार होकर उड़ नहीं पा रहा था. वन विभाग ने विशेषज्ञों की सलाह ली और गिद्ध को जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क के डॉक्टरों के निर्देश अनुसार सायला वन चौकी में निजी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इलाज जारी है और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद गिद्ध को प्रकृति में वापस छोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: कड़ाके की ठंड में तालाब किनारे कार्टून में पड़ी थी नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुन महिला गई पास और फिर...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close