
Rajasthan RAS Exam Update: राजस्थान में आरएस (Rajasthan Administrative Service) मुख्य परीक्षा 2023 को स्थगित किया जा सकता है. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने इसके संकेत दे दिये हैं. मुख्य परीक्षा को स्थगित कराने की मांग लेकर छात्र पहले से ही आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच किरोड़ी लाल मीणा ने भी सीएम से मुलाकात कर इस परीक्षा को पोस्टपोन (RAS Postponed) करने की मांग पर फैसला लेने की बात की है. इसके साथ ही सीएम से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ERCP को लेकर भी बात की है.
सीएम भजन लाल से मुलाकात के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, आज सीएम से मुलाकात हुई है जिसमें एक प्रतिनिधिमंडल RAS की परीक्षा को Postponed करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे भी मुलाकात की और उनकी मांग है कि परीक्षा पोस्टपोन हो और पूरा समय दिया जाए.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से मैंने भी इस संबंध में बात की है. इस पर फैसला लिया जा सकता है.
RAS की Mains परीक्षा को लेकर CM भजनलाल शर्मा से मिले किरोड़ी लाल मीणा. साथ ही ERCP को लेकर भी की बातचीत. #RASMains #Rajasthan #KirodiLalMeena pic.twitter.com/vz60KGpQbJ
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 1, 2024
ERCP जल्दी लागू करने की मांग
कैबिनट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ये भी बताया कि ERCP के संबंध में दिल्ली में हाल ही में एक बैठक हुई थी. जिसमें ERCP जल्द से जल्द कैसे लागू होगी इस पर सीएम से बात की गई. इस पर एक कमेटी बनाई जाएगी जिसके बाद इसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः जानिए क्या है नया हिट एंड रन कानून, जिसका ट्रक और बस ड्राइवर कर रहे हैं विरोध