लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जयपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान बिट्टू का विरोध कर रहे कांग्रेस के कई नेता हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस ने जसवंत गुर्जर ,आरआर तिवारी स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीना, राजेंद्र यादव कैलास खरदा, भरत, सीताराम नेहरू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को जगतपुरा सीबीआई फाटक से हिरासत में लिया है.
इस दौरान कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''राजस्थान की पुलिस युवाओं को गिरफ़्तार कर सोचती है कि दमन से शासन चला सकती है रवनीत सिंह बिट्टू का विरोध रोक पायेंगी विरुद्ध तो होंगा चाहे दिल्ली की पर्ची कितना ही दमन करे''
राजस्थान की पुलिस युवाओं को गिरफ़्तार कर सोचती है कि दमन से शासन चला सकती है रवनीत सिंह बिट्टू का विरोध रोक पायेंगी विरुद्ध तो होंगा चाहे दिल्ली की पर्ची कितना ही दमन करे #पर्ची_सरकार
— Jaswant Gurjar (@jaswantgurjar) September 23, 2024
जयपुर एयरपोर्ट पर NSUI के कार्यकर्ता महेश चौधरी ने बिट्टू को काले झंडे दिखाए.