विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2024

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को जयपुर में दिखाए काले झंडे, कई नेता हिरासत में 

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार उनके बयान का विरोध कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को जयपुर में दिखाए काले झंडे, कई नेता हिरासत में 

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज जयपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान बिट्टू का विरोध कर रहे कांग्रेस के कई नेता हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस ने जसवंत गुर्जर ,आरआर तिवारी स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीना, राजेंद्र यादव कैलास खरदा, भरत, सीताराम नेहरू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को जगतपुरा सीबीआई फाटक से हिरासत में लिया है. 

इस दौरान कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''राजस्थान की पुलिस युवाओं को गिरफ़्तार कर सोचती है कि दमन से शासन चला सकती है रवनीत सिंह बिट्टू का विरोध रोक पायेंगी विरुद्ध तो होंगा चाहे दिल्ली की पर्ची कितना ही दमन करे''

जयपुर एयरपोर्ट पर NSUI के कार्यकर्ता महेश चौधरी ने बिट्टू को काले झंडे दिखाए.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close