विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

RBSE 10th Result 2024 Topper: बूंदी की निधि जैन टॉपर, 600 में मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

RBSE 10th Result 2024 Topper: राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बूंदी की निधि जैन ने इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि को फोन कर बधाई दी है.

RBSE 10th Result 2024 Topper: बूंदी की निधि जैन टॉपर, 600 में मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
RBSE 10th Result 2024 Topper: बूंदी की निधि जैन ने राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें बधाई दी है.

RBSE 10th Result 2024 Topper: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट शाम पांच बजे घोषित कर दिया. अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया. 10वीं के परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं का परिणाम इस साल 93.03 फीसदी रहा. वहीं 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी रहा. बूंदी जिले की निधि जैन (Nidhi Jain) ने 10वीं की परीक्षा में टॉप (RBSE 10thTopper) किया है. निधि जैन को 600 में 598 अंक मिले. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने टॉपर निधि जैन को बधाई दी है. 

मालूम हो कि राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में छात्राओं का उत्तीर्णता फीसदी 93.46 रहा. 2023 में दसवीं का परीक्षा परिणाम कुल 90.49 फ़ीसदी रहा. इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम में करीब 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट टॉपर निधि जैन को शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज जारी हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका निधि जैन को बधाई दी. निधि जैन बूंदी के अलोद स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  की छात्रा है. निधि ने 600 मे से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फ़ोन पर बालिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बालिका के परिजनों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की आपकी बालिका बहुत होनहार है इसे खूब पढ़ाना है. ये आप का नाम रोशन करेगी. उन्होंने बालिका का भी उत्साह बढ़ाया. 


निधि के पिता गांव में चलाते हैं कपड़े की दुकान

राजस्थान बोर्ड में टॉप करने वाली बूंदी की बेटी निधि जैन के पिता का नाम मकुेश जैन है. मुकेश बूंदी में अलोद में रहते हैं. जहां उनकी कपड़े की दुकान है. निधि की मां का नाम रत्न जैन है. 10वीं की परीक्षा में बेटी के टॉप करने पर मुकेश जैन के परिवार में खुशी का माहौल है. आस-पास के लोगों के साथ-साथ बहुत से लोग निधि और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. 

निधि की मार्कशीट आई सामने, 4 विषयों में 100 में 100 अंक

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली निधि जैन की मार्कशीट भी सामने आ गई है. निधि ने 10वीं की 6 में से 4 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए. निधि ने हिंदी, साइंस, सोशल साइंस, मैथ में 100 में 100 अंक हासिल किए. जबकि अंग्रेजी और संस्कृत में निधि को 100 में से 99 अंक मिले है. 

RBSE 10th Result 2024 Topper निधि जैन की मार्कशीट.

RBSE 10th Result 2024 Topper निधि जैन की मार्कशीट.

परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को मंत्री ने दी बधाई

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की ये उपलब्धि मेरे राजकीय बालिका विद्यालय की छात्र के नाम रही. ये मेरे लिए और भी अधिक प्रसन्नता का विषय है. मैं इस परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए सभी बालक बालिकाओं को हार्दिक बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.

यह भी पढ़ें - LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close