विज्ञापन
Story ProgressBack
30 days ago

Rajasthan Board Class 10 Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम पांच बजे घोषित किया गया. अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, विशेषाधिकारी सहित बोर्ड अधिकारी भी मौजूद रहे. परिणाम जारी करने के बाद शर्मा ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. 10वीं के परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं का परिणाम इस साल 93.03 फीसदी रहा. वहीं 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी रहा.

छात्राओं का उत्तीर्ण फीसदी 93.46 रहा. 2023 में दसवीं का परीक्षा परिणाम कुल 90.49 फ़ीसदी रहा. इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम में करीब 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

बूंदी की निधि जैन ने किया टॉप

बूंदी जिले की निधि जैन ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. बूंदी ने 600 में से 598 अंक हासिल किए. 10वीं की परीक्षा टॉप करने वाली बूंदी की बेटी निधि जैन को शिक्षा मंत्री ने फोन कर बधाई दी है. निधि जैन के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं. बेटी की सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. 

इनमें से 10 लाख 39 हजार 895 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, 10वीं परीक्षा में इस साल 9 लाख 67 हजार 392 परीक्षार्थी पास हुए. इनमें से 5 लाख 45हजार 653 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 3 लाख 49 हजार 873 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और  71 हजार 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, तो वहीं 27 हजार 797 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री आए हैं.


प्रवेशिका परीक्षा परिणाम रहा 93.03

इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 93.03 फीसदी रहा. प्रवेशिका परीक्षा के लिए इस बार 7059 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 6843 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 5648 विद्यार्थी पास हुए। प्रवेशिका परीक्षा में भी छात्राओं का परिणाम 84.48 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 80.27 प्रतिशत रहा.

तयशुधा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) जारी किया गया. बोर्ड की तरफ से एक दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी गई है. इस बार करीब 10 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. ये सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

परीक्षा के 60 दिन बाद आज रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे. उनकी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी. पिछले साल 2023 में 10वीं कक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल परीक्षा समाप्ति के बाद करीब 50 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए गए थे. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से करीब 60 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है.

LIVE UPDATES...

May 29, 2024 19:45 (IST)
Link Copied

Rajasthan 10th Board Result 2024: बूंदी की निधि जैन ने किया टॉप

Rajasthan 10th Board Result 2024: राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में बूंदी जिले की निधि जैन ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. बूंदी ने 600 में से 598 अंक हासिल किए. 10वीं की परीक्षा टॉप करने वाली बूंदी की बेटी निधि जैन को शिक्षा मंत्री ने फोन कर बधाई दी है. निधि जैन के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं. बेटी की सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. 
राजस्थान 10वीं टॉपर निधि जैन की पूरी कहानी पढ़ें यहां

May 29, 2024 19:42 (IST)
Link Copied

बांसवाड़ा में अनन्या जोशी को मिला 99.50 प्रतिशत

बांसवाड़ा जिले में अनन्या जोशी ने  10th class  में 99.50% नंबर लाकर ज़िला स्तर पर  पहला रैंक हासिल किया है. अनन्या को तीन विषयों में 99 और तीन विषयों में 100-100 अंक प्राप्त हुए हैं.

May 29, 2024 19:39 (IST)
Link Copied

सीकर में देविश को 600 में मिले 597 अंक, हासिल किये कुल 99.50 प्रतिशत मार्क्स

सीकर के छात्र देविस बराला को 99.50 प्रतिशत जबकि चंचल सैनी को 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है.  प्रिंस स्कूल की नीतू गौरा ने 99.17 प्रतिशत, मोहित कुमारी ने 99.17 प्रतिशत, अनुष्का ने 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. जबकि भारतीय स्कूल की छात्रा ज्योति ने भी 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-

May 29, 2024 19:34 (IST)
Link Copied

बूंदी की निधि जैन बनी टॉपर, 600 में मिले 598 अंक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका निधि जैन को बधाई दी. निधि जैन बूंदी के अलोद स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  की छात्रा है. निधि ने 600 मे से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 

May 29, 2024 17:44 (IST)
Link Copied

इस बार भी जारी नहीं हुई मेरिट लिस्ट

इस साल भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई. अब जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा उसके बाद सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का पता लगेगा. दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन परिणाम देखने के बाद ही टोपर का पता लगेगा.

May 29, 2024 17:43 (IST)
Link Copied

राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिज्लट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम पांच बजे घोषित किया गया. अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा, विशेषाधिकारी सहित बोर्ड अधिकारी भी मौजूद रहे. परिणाम जारी करने के बाद शर्मा ने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. 10वीं के परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं का परिणाम इस साल 93.03 फीसदी रहा. वहीं 10वीं में इस बार लड़कों का परिणाम 92.64 फीसदी रहा. 

छात्राओं का उत्तीर्ण फीसदी 93.46 रहा. 2023 में दसवीं का परीक्षा परिणाम कुल 90.49 फ़ीसदी रहा. इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी रजिस्ट्रर्ड थे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम में करीब 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ. इनमें से 10 लाख 39 हजार 895 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, 10वीं परीक्षा में इस साल 9 लाख 67 हजार 392 परीक्षार्थी पास हुए. इनमें से 5 लाख 45हजार 653 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 3 लाख 49 हजार 873 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और  71 हजार 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, तो वहीं 27 हजार 797 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री आए हैं.

प्रवेशिका परीक्षा परिणाम रहा 93.03

इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 93.03 फीसदी रहा. प्रवेशिका परीक्षा के लिए इस बार 7059 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 6843 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 5648 विद्यार्थी पास हुए। प्रवेशिका परीक्षा में भी छात्राओं का परिणाम 84.48 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 80.27 प्रतिशत रहा.

May 29, 2024 17:33 (IST)
Link Copied

Rajasthan 10th Board Result 2024: 10वीं में 93.03 फीसदी तो प्रवेशिका में 82.54 फीसदी सफलता

Rajasthan 10th Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं और माध्यमिक व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाबत बोर्ड की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि 10वीं की परीक्षा का परिणाम 93.46 प्रतिशत रहा. वहीं प्रवेशिका परीक्षा में 82.54 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की. देखें आधिकारिक प्रेसनोट. 

May 29, 2024 17:21 (IST)
Link Copied

रिजल्ट जारी होते ही स्लो हुआ राजस्थान बोर्ड का वेबसाइट

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम आने के तुरंत बाद राजस्थान बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट स्लो हो गया. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. 

May 29, 2024 17:16 (IST)
Link Copied

अधिकारियों ने पूरी टीम को दी बधाई

समय पर रिजल्ट जारी करने को लेकर अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही जिन परीक्षाओं ने रिजल्ट में सफलता हासिल की है उन्हें भी अधिकारियों ने बधाई दी है. महेश चंद्र शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी है. 

May 29, 2024 17:13 (IST)
Link Copied

Rajasthan 10th Board Result 2024: रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Rajasthan 10th Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक rajeduboard है. इस लिंक पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए इसी स्टोरी में आप और नीचे जाए. वहां आपको पूरे प्रोसेस की जानकारी दी गई है. 

May 29, 2024 17:07 (IST)
Link Copied

Rajasthan 10th Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Rajasthan 10th Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम बोर्ड प्रशासक और संभागीय में चंद शर्मा ने जारी किया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में लड़के 92.64% हुए पास हुए. वहीं लड़कियों का 93.46% रहा परिणाम. पिछले साल के मुकाबले  इस साल 3.03  परिणाम है. 

तयशुधा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) जारी किया गया. बोर्ड की तरफ से एक दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी गई है. इस बार करीब 10 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी.

May 29, 2024 16:58 (IST)
Link Copied

Rajasthan 10th Board Result 2024: शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. प्रेस कॉफ्रेंस Board of Secondary Education Rajasthan द्वारा की जाएगी. लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के कारण  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल नहीं होंगे.  

May 29, 2024 16:42 (IST)
Link Copied

दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी नहीं होगी जारी मेरिट लिस्ट

दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी मेरिस्ट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा. राजस्थान के अलग-अलग जिलेवार टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अपने स्तर पर किया जाएगा चेक. 

May 29, 2024 09:31 (IST)
Link Copied

RBSE Class 10th Result 2024: राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दी मंगलकामनाएं

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 29 मई को 10वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा-2024 का परिणाम जारी किया जायेगा. मां सरस्वती की कृपा प्रत्येक बच्चे को प्राप्त हो. आप सभी विद्यार्थियों को अपेक्षानुकूल परिणाम मिले, इस हेतु अनन्त मंगलकामनाएं.'

May 29, 2024 09:14 (IST)
Link Copied

RBSE 10th Result LIVE: बिना इंटरनेट भी देख सकेंगे राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS ओपन कर लें.
2. यहां आपको एक नया मैसेज टाइप करना होगा.
3. मैसेज में RAJIO के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.
4. इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर भेज दें.
5. इसके बाद कुछ ही देर में मैसेज के जरिए आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा.

May 29, 2024 07:59 (IST)
Link Copied

RBSE Class 10th Result 2024 LIVE: कॉपी दोबारा चेकिंग का भी ऑप्शन

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो भी स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट होंगे उनके बाद कॉपी रिचेकिंग का ऑप्शन भी होगा. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की डेट्स का ऐलान रिजल्ट के कुछ दिन बाद ही कर दिया जाता है, जिसमें एक निश्चित फीस अदा करके स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का पुर्नमुल्यांकन करवा सकते हैं.

May 29, 2024 07:52 (IST)
Link Copied

RBSE 10 Result 2024 Check Online: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज पर आपको  Results लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Secondary Education (10th Class Result) लिंक पर क्लिक करें.
4. यहां अब छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
6. रिजल्ट चेक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
साइबर ठगों से सावधान, ऐसे फंसाते है ये अपने जान में, अलवर से सामने आया मामला
RBSE 10th Result 2024 Highlights: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, बूंदी की निधि जैन टॉपर
Rajasthan Assembly by-election  Preparation for Govind Singh Dotasara, Congress formed committee on 5 seats See Full List
Next Article
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए डोटासरा की तैयारी, 5 सीटों पर कांग्रेस ने की कमेटी का गठन, देखें लिस्ट
Close
;