विज्ञापन

IPL-2025: आईपीएल मैच के आयोजन पर घमासान! मेजबानी के सवाल पर RCA और खेल विभाग आमने-सामने

Rajasthan: दरअसल, सवाल यह है कि राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन कौन करेगा.

IPL-2025: आईपीएल मैच के आयोजन पर घमासान! मेजबानी के सवाल पर RCA और खेल विभाग आमने-सामने

IPL schedule: आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च को कोलकाता में शुरू होने की संभावना है. टूर्नामेंट के आधिकारिक कार्यक्रम का इंतजार है. लेकिन राजस्थान में आईपीएल मैच के आयोजन पर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, सवाल यह है कि राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन कौन करेगा. इस मामले में एडकॉक कमेटी और खेल विभाग आमने- सामने नजर आ रहे हैं. एडहॉक कमेटी का कहना है कि वह राज्य में इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगी. जबकि खेल परिषद दावा है कि उसके बैनर तले आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. आरसीए की एडहॉक कमेटी पहले ही खेल परिषद से आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम को पट्टे पर देने का अनुरोध कर चुकी है. 

समिति संयोजक के बयान पर खेल विभाग की असहमति

समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें मैचों के आयोजन का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने पहले चेतावनी दी थी कि यदि हैंडओवर पूरा नहीं हुआ तो वे इस मामले को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष उठाएंगे, जो अब हो चुका है. इस बीच, खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने कहा कि जयपुर में आईपीएल मैच केवल खेल परिषद की देखरेख में ही आयोजित किए जा सकते हैं, न कि एडहॉक समिति की देखरेख में. 

समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें मैचों के आयोजन का जिम्मा सौंपा है.

पिछले साल हुआ था कमेटी का गठन

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) भंग होने के बाद क्रिकेट मामलों की देखरेख के लिए पिछले साल गठित एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था. बाद में समिति गठित होने के कारण पिछले वर्ष आईपीएल का आयोजन खेल परिषद द्वारा किया गया था. वहीं, अब समिति के संयोजक जयदीप बिहानी का कहना है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस चर्चा पर अंतिम फैसला लेंगे.

ऐसे शुरू हुआ पूरा मामला 

इसी महीने 10 फरवरी को जयदीप बिहानी ने सचिव नीरज कुमार पवन को पत्र लिखा था. लेटर में इस बात पर जोर दिया गया कि बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक समिति को जयपुर में आईपीएल मैचों के प्रबंधन के लिए अधिकृत किया है. साथ ही विभाग से सवाई मानसिंह स्टेडियम का नियंत्रण समिति को सौंपने का आग्रह किया. ताकि पर्याप्त तैयारियां सुनिश्चित की जा सकें. 

पत्र में बिहानी ने यह भी आश्वासन दिया कि समिति इस स्थल पर आईपीएल खेलों की मेजबानी के लिए खेल परिषद को प्रति मैच 20 लाख रुपए का भुगतान भी करेगी. नीरज के. पवन ने आईएएनएस से बात करते हुए पुष्टि की कि अगले कुछ घंटों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के भाजपा विधायक क्यों कराना चाहते हैं सुअरों की नसबंदी? चीफ मेडिकल ऑफिसर को बैठक से निकाला बाहर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close