Rajasthan Weather: बीते 2 अक्टूबर को कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों को छोड़कर राजस्थान के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो गई. अन्य भागों से भी अगले दो दिनों में मानसून विदा होने की संभावना है. मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटो के दौरान बीकानेर, चूरू, फलोदी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि राजधानी जयपुर (Jaipur) में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो साल 2017 के बाद अक्टूबर माह का सर्वाधिक तापमान है.
पीपलखूंट में हुई बारिश, श्रीगंगानगर और फलौदी सबसे गर्म
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी. पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सर्वाधिक वर्षा पीपलखूंट (प्रतापगढ़) में 7 मिमी दर्ज की गई. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर और फलौदी में 39.8 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 85 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
अभी और सताएगी गर्मी!
प्रदेशवासियों को फिलहाल कुछ दिन गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. राजस्थान में अगले 2 दिन मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. इससे राज्य में गर्मी के तेवर तेज रहने की संभावना है. आगामी 6 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं छुटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः मानसून की विदाई के बाद तपने लगा राजस्थान, फलोदी में पारा 40 डिग्री के करीब