रविवार को राजस्थान पुलिस की अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एक दल ने कोटपूतली बहरोड़ जिले के विराटनगर थाना क्षेत्र से 3808.60 किलोग्राम अवैध लाल चंदन की लकड़ियां बरामद की हैं. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतनी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी गई है. मौके से एक बोलेरो व ब्रेजा गाड़ी भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि जब सड़क किनारे चंदन की लकड़ियों को वाहन में लादा जा रहा था तभी विराट नगर थाना पुलिस ने अशीष कुमार, मुकेश गुर्जर, अशोक मीणा और जफरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से विकास, आबिद मेव, विकास मीणा और नरेश मीणा फरार हो गए. रमेश मीणा इस गिरोह का सरगना है. फ़रार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और गिरफ्तारी के बाद गिरोह के तंत्र का खुलासा होने की भी संभावना है.
उन्होंने बताया कि लाल चंदन की तस्करी दक्षिण भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य से होती है. बिना अनुमति लाल चंदन का परिवहन, संग्रहण और बेचना अवैध है. वहीं प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी लाल चंदन को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर आपूर्ति करते थे.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले सागवाड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन, 49 लाख के सोने के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार