विज्ञापन

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूपी में सबसे ज्यादा 6 नए मेडिकल कॉलेज

इस साल 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज इस काउंसलिंग में पहली बार शामिल हो रहे हैं. जिसमें यूपी में सबसे ज्यादा 6 नए मेडिकल कॉलेज हैं.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यूपी में सबसे ज्यादा 6 नए मेडिकल कॉलेज
NEET UG Counseling 2024

NEET UG counseling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बुधवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2024 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स, जिपमेर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी और केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कैंडिडेट्स को इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

कैसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

कैंडिडेट्स को अपने नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, खुद का नाम, माता का नाम न जन्मतिथि सबमिट करनी होगी, इसके बाद एक यूनिक पासवर्ड भी बनाना होगा. नीट यूजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में डाले गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी जायेगा, जिसे सबमिट करके बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा होगा. इसके बाद स्कूल डिटेल्स, पते की जानकारी देनी होगी. 

कितनी है काउंसलिंग फीस

कैंडिडेट को अपनी काउंसलिंग की च्वाइस चयन करना पड़ेगा, जिसमें अखिल भारतीय कोटा,  एम्स जिपमेर ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी एवं केन्द्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट शामिल हैं. इसके लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा यूपीआई द्वारा देनी होगी. सामान्य और ईडब्लूएस के लिए 11000 रुपये, ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5500 रुपये फीस निर्धारित है. वहीं, जो कैंडिडेट्स डीम्ड यूनिवर्सिटी का भी चयन करना चाहते हैं, उन्हें 205000 रुपये काउंसलिंग फीस के रूप मे देने होंगे. 

पारिजात मिश्रा ने यह भी बताया कि इस साल 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज इस काउंसलिंग में पहली बार शामिल हो रहे हैं. असम में एक तीनसुकिया मेडिकल कॉलेज , ओडिशा में एक जाजपुर मेडिकल कॉलेज, राजस्थान में एक  झुंझुनू मेडिकल कॉलेज, मध्य प्रदेश में तीन - मंदसौर , नीमच और सिवनी मेडिकल कॉलेज, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 6- पीलीभीत, बिजनौर, बुलंद शहर, कानपूर देहात, कुशीनगर, सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज और तेलंगाना में नारसंपेट, गढ़वाल तोव, मुलुगू और नारायणपेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close