विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने थमाया 'भगवान' को नोटिस, फिर मांगी माफी

मामला सिरोही की पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा सीट का है. लोगों को नोटिस का पता लगने के बाद हंगामा हो गया. अब अधिकारी ने नोटिस वापस ले लिया है.

आचार संहिता के उल्लंघन मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने थमाया 'भगवान' को नोटिस, फिर मांगी माफी
फाइल फोटो

Rajasthan Elections: चुनावों के दौरान आचार संहिता लगना आम बात होती है. आचार संहिता के दौरान किसी को भी इसके विपरीत कार्य करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है. लेकिन आचार संहिता के उल्लंघन में भगवान को ही नोटिस थमा दिया जाए और उनसे जवाब मांगा जाए तो आप क्या कहेंगे?

दरसअल, सिरोही के स्वरुपगंज के पिण्डवाड़ा आबू विधानसभा में स्वरुपंगज पुलिस थाने के सामने मुनि जी महाराज का मंदिर है. वहां 3 दिसम्बर को कुछ लोग सभा कर रहे थे. एफएसटी की टीम भी वहां पहुंची. उसने वीडियो भी बनाया. फिर इसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी मानते हुए आबू पिण्डवाड़ा रिटर्निग अधिकारी सिद्धार्थ पलानिचामी ने मुनि जी मंदिर के नाम ही नोटिस थमाकर 10 नवम्बर को पेश होने का आदेश दिया. 

निर्वाचन विभाग की तरफ से दिए गए नोटिस खबर आग की तरह फैल गयी और मामला ज्यादा गम्भीर होने लगा था. बाद में आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामी को मामले के बारे में पता चला, तो उन्होंने लिखित में नोटिस को एक गलती मानते हुए उसे वापस ले लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बहुत पुराना मंदिर है. जहां मुनि जी महाराज रहते थे. उनकी मौत के बाद से उनकी प्रतिमा वहां स्थापित है, जिन्हें लोग भगवान मान कर पूजा अर्चना करते है. 

यह भी पढ़ें- शिव विधानसभा सीट पर रविंद्र भाटी, जालम सिंह निर्दलीय मैदान में, बागी फतेह खान ने कांग्रेस से किया नामांकन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close