
Rajasthan News: राजस्थान के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने और राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार आगामी 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ की बैठक में कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट का उद्देश्य देशी-विदेशी कंपनियों, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करना है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल सुनिश्चित करने के लिए हर संभव पहल कर रही है.
टीम भावना के साथ काम करें- CM
सीएम कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में आने वाले निवेश को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निवेशकों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि निवेशकों को उनके द्वारा किए जाने वाले निवेश संबंधित क्षेत्र की सभी जानकारी पहले ही उपलब्ध करवायी जाए, ताकि उन्हें निवेश को धरातल पर मूर्तरूप देने में आसानी रहे. मुख्यमंत्री ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग व इस आयोजन से जुड़े समस्त स्टेक हॉल्डर्स को निर्देशित किया कि 'राइजिंग राजस्थान' निवेश शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी टीम भावना के साथ कार्य करें.
विश्वभर के निवेशकों को न्यौता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान 'राइजिंग राजस्थान' के लोगों को भी लॉन्च किया, जिससे उसकी देश और विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण मंचों पर अलग ब्रांड आइडेंटिटी बन सके. 'राइजिंग राजस्थान' के तहत राज्य सरकार देश और विदेश के विभिन्न शहरों में निवेशक रोड शो भी करेगी, ताकि विश्वभर के निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने का न्यौता दिया जा सके.
8 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त
राजस्थान में निवेश करने के लिए इच्छुक निवेशकों के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के 'सिंगल-प्वाइंट निवेशक इंटरफेस' को भी लॉन्च किया, ताकि निवेशक सरकार के साथ आसानी से एमओयू कर सकें. इस 'सिंगल-प्वाइंट निवेशक इंटरफेस' प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेशक राज्य सरकार के साथ एमओयू के लिए अपनी मंशा ऑनलाइन जाहिर कर सकते हैं और उनके प्रस्तावों को मंजूरी भी ऑनलाइन दी जाएगी.
इस पहल के लॉन्च किये जाने के तुरंत बाद 'राइजिंग राजस्थान' के आयोजन के लिए नोडल विभाग ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन को 8000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले.
सीएम ने कहा- विकास का नया दौर
सीएम ने कहा कि राजस्थान के समग्र विकास को लेकर बनायी गई हमारी नीतियां विश्वसनीय हैं और निवेशकों के अनुकूल हैं, ताकि राज्य और हमारे लोग विकास के एक नए दौर में पहुंच सके. 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के माध्यम से राजस्थान में उपलब्ध इन अवसरों को हम देश और विदेश के निवेशकों को प्रस्तुत करेंगे.
"हम पिछली सरकारों की तरह नहीं हैं जो इस तरह के सम्मेलन अपने कार्यकाल के अंतिम समय में आयोजित करती थी, ताकि हिसाब नहीं देना पड़े. हम चुनौतियों से घबराते नहीं हैं और इसलिए अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही हम 'राइजिंग राजस्थान' निवेश सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें- एक ऐसे शिक्षक 'द रियल हीरो' के रूप में थी जिनकी पहचान, रिटायर होने पर उमड़ा जनसैलान, लोग हुए भावुक