Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में विकास की रफ्तार को तेज करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट में केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, विदेशी मेहमानों का जुटान जारी है. मंगलवार को इस समिट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्रियों में से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेता जयपुर में थे. ये सभी मंत्री अपने-अपने विभागों से राजस्थान में निवेश और विकास को बढ़ाने का वायदा कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार दोपहर बाद एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर मंच पर बैठे लोगों की हंसी छूट गई.
सीएम के साथ बैठे नजर आए किरोड़ी लाल मीणा
दरअसल एग्रीकल्चर सेशन के नाते इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सीएम भजनलाल के एक तरफ शिवराज सिंह चौहान तो दूसरे तरफ किरोड़ी लाल मीणा बैठे थे.
सीएम के एक तरफ मामा तो दूसरी ओर बाबा
शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश में मामा के नाम से बुलाया जाता है, जबकि किरोड़ी लाल मीणा को बाबा के नाम से संबोधित किया जाता है. ऐसे में इस सेशन में मंच पर सीएम शर्मा के एक तरफ मामा तो दूसरे तरफ बाबा विराजे थे. उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई.
सीएम शर्मा ने सेशन में मौजूद नेताओं का किया स्वागत
इस सेशन की शुरुआत के समय सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में ऐसा कुछ कहा कि मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. दरअसल सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "हमारे बीच में भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने किसान के क्षेत्र में एमपी के अंदर बहुत बड़ा काम किया, इन्हें एमपी में सभी लोग मामा के नाम से जानते हैं. मैं बहुत-बहुत स्वागत करता हूं."
राइजिंग राजस्थान के कृषि सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- यहां एक मामा, एक बाबा। एक केंद्र के, एक राज्य के कृषि मंत्री।
— Arvind Chotia (@arvindchotia) December 10, 2024
और सब मुस्कुरा उठे।
बाबा भी, मामा भी
और तीनों को देखकर दर्शक भी @BhajanlalBjp @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/bt94VEu2b1
एक मामा और एक बाबा... सीएम के संबोधन से छूटी हंसी
इसके बाद सीएम शर्मा ने कहा- हमारे बीच में बाबा (एक मामा और एक बाबा) हमारे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल जी मीणा का, माननीय मंत्री जोराराम कुमावत, माननीय मंत्री हीरालाल नागर जी और सभी अधिकारीगण का स्वागत करता हूं. जैसे ही सीएम शर्मा ने किरोड़ी लाल मीणा को बाबा कहके संबोधित किया मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मुस्कुराते नजर आए.
यह भी पढ़ें - राइजिंग राजस्थान समिट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, कहा- 3 लाख 41 हजार 620 लोगों को देंगे मकान