RPSC Exam Calendar: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने इस साल होने वाली परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी कर दी है. इस परीक्षा तिथि के हिसाब से संबंधित परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. मालूम हो कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग की कई परीक्षाओं में देरी हुई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं को पूरी करने में जुट गया है.
बुधवार को आरपीएससी ने 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी की गई. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है.
आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.
संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) हेतु शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम समय अनुसार जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - RPSC RAS Exam की OMR शीट में की थी छेड़छाड़, आयोग ने शातिर अभ्यर्थी को 2 साल के लिए किया डिबार