 
                                            RPSC Exam Interview schedule 2025: अगले महीने 17 से 25 नवंबर तक विभिन्न पदों पर इंटरव्यू होंगे. सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 के तहत भूगोल विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का तीसरा चरण होना है. साथ ही सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018 के पदों के लिए द्वितीय चरण के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार (31 अक्टूबर) को विभिन्न पदों पर होने वाले साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
आवेदन पत्र से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन
इन इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं. उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर और उसे भरकर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे.
इन दस्तावेजों को साथ लाना होगा जरूरी
साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज भी साथ रखने होगा, ऐसा नहीं करने पर उनके लिए इंटरव्यू दे पाना संभव नहीं होगा. आयोग के मुताबिक, अभ्यर्थी को नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, फोटो युक्त मूल पहचान पत्र और मूल प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना होगा. ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः 'लंगड़ी टांग' में विदेशी पीछे, नागौर की पिंकू बनी विजेता; पुष्कर पशु मेला और देसी रंगों की रौनक चरम पर
