
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित की जाने वाली सेकंड ग्रेड भर्ती (संस्कृत शिक्षा विभाग ) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही हैं. वही इस परीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार की तरफ से सभी परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क सेवा रोड़वेज यात्रा की हुई है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये हैं की सरकार के फ्री यात्रा की घोषणा तो कर दी.
लेकिन उनके पास रोडवेज बसों की मात्रा पर्याप्त नहीं है. चलते परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कम बस होने के कारण परीक्षार्थी भेड़-बकरी की तर्ग बसों में भर के जा रहे हैं. जिसमें दुर्घटना होने की भी संभावना है.
घंटों-घंटों तक कर रहे बसों का इंतेजार
वहीं परीक्षा देने वाले सभी युवक रोड़वेज बसों की कमी के चलते घंटों-घंटों तक बसों का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कल सभी को समय से अपने-अपने इग्ज़ैम सेंटर तक पहुंचना है. साथ ही साथ जो बसे आ रही हैं, उनमें पहले से ही लोग भरे हुए हैं. जिसके कारण बसों में परीक्षार्थियों को भेड़-बकरियों की तरह भरकर जाना पड़ रहा है.

गेट पर लटक रहे परीक्षार्थी.
वहीं कुछ-कुछ जगह तो चलती बस में परीक्षार्थी दरवाजे पर लटके हुए नज़र आ रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अपने जिले से दूर दूसरे जिले में आया है.
जान जोखिम में डालकर जा रहे परीक्षार्थी
ऐसे में उनको परीक्षा केंद्र तक पहुंचे में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. निशुल्क यात्रा के चक्कर में परीक्षार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचे की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोडवेज बसों की कमी के कारण छात्र बहुत परेशान नजर आ रहे हैं.

बस में घुसने की कोशिश करते हुए परीक्षार्थी.
जिसके लिए सभी छात्रों की सरकार से अपील है कि उनको रोड़बेज बस फ्री करने के साथ ही उनकी संख्या को भी बढ़ाना चाहिए. जिससे सभी परीक्षार्थी बिना परेशान हुए अपने-अपने केंद्र तक आसानी से पहुंच सके.
यह भी पढ़ें- भजनलाल सरकार में मंत्री ही नहीं, इन 30 हजार पदों पर भी है नेताओं की निगाह, लगा रहे दिल्ली तक दौड़
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.