Rajasthan News: राजस्थान में हरियाली को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं. ऐसे ही एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को अलवर के मातृ वन पार्क में पौधारोपण किया. इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से प्रेरणा लेकर अलवर में हरियाली बढ़ाने के लिए मातृ वन विकसित किया जा रहा है.
आज अलवर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय श्री मोहन भागवत जी ने मातृ वन में पौधरोपण किया। अलवर का मातृ वन 10,000 महिलाओं और 16 संस्थानों की सहभागिता से #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अंतर्गत विकसित हो रहा है।
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 15, 2024
इस अवसर पर श्री भागवत जी को अभियान के अंतर्गत लगाए जा… pic.twitter.com/UQfZFVslSO
मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को किया संबोधित
RSS प्रमुख भागवत मातृ वन में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और पौधारोपण किया. इससे पहले भागवत ने अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आरएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित किया. वह शुक्रवार को यहां आए थे और 17 सितंबर तक अलवर में रहेंगे. राजस्थान के पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा समेत कई लोग भी मौजूद थे.