Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अपना आदर्श और बड़ा भाई बताने वाले नरेश मीणा ने देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद टोंक जिले के समरावता गांव में हिंसा भड़क गई. जब पुलिस नरेश को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थकों ने गाड़ियां फूंक डाली. पथराव किया और हाईवों को जाम कर दिया. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा भी वहां हालातों का जायजा लेने पहुंचे. लेकिन गुस्साई भीड़ ने किरोड़ी की सभा को कवर करने गए दो PTI पत्रकारों पर ही हमला कर दिया. इस वक्त वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले पर अब टोंक विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'यह हमला बर्दाश्त के बाहर'
सचिन पायलट ने गुरुवार रात 10 बजकर 41 मिनट पर अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं पीटीआई के पत्रकार अजीत शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार पर हुए हमले की निंदा करता हूं, जो आज टोंक जिले में ड्यूटी पर थे और घटना को कवर कर रहे थे. अपना कर्तव्य निभा रहे पत्रकारों के प्रति यह दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'
I condemn the assault on PTI journalist Shri Ajeet Shekhawat and cameraman Shri Dharmendra Kumar who were on duty and covering the incident in Tonk district today.
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 14, 2024
This misconduct toward journalists who were performing their duty is unacceptable and strict action should be taken…
अशोक गहलोत ने की फोन पर बात
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार रात 10:03 बजे अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'टोंक जिले में पीटीआई न्यूज के पत्रकार और कैमरामैन के साथ हुई मारपीट बेहद निंदनीय है. किसी भी सूरत में अपना काम कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मैंने अजीत सिंह और धर्मेन्द्र से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी है. साथ ही पुलिस अधिकारियों से बात कर इस घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.'
टोंक जिले में पीटीआई न्यूज़ के पत्रकार श्री अजीत सिंह शेखावत एवं कैमरामैन श्री धर्मेन्द्र कुमार के साथ मारपीट बेहद निंदनीय है। किसी भी सूरत में अपना काम कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 14, 2024
मैंने श्री अजीत सिंह एवं श्री धर्मेन्द्र से फोन पर बात कर…
नरेश मीणा पर दर्ज हुआ 24वां मुकदमा
बहरहाल, नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त में हैं और SDM अमित चौधरी ने उन पर 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. नरेश मीणा पर पहले से ही 23 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें से 7 में सुनवाई पूरी हो चुकी हैं और गिरफ्तारी बाकी है. गुरुवार को नरेश पर नगरफोर्ट थाने में 24वां मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें SDM को थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं.
अब तक 61 गिरफ्तार, 4 हजार जवानों की तैनातीअजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि समरावता गांव में बुधवार देर रात आगजनी और पथराव करने के मामले में मुख्य आरोपी नरेश मीणा समेत कुल 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 28 टीमें बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस वक्त इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. लेकिन सुरक्षा में मद्देनजर देवली-उनियारा विधानसभा में अभी भी चप्पे-चप्पे पर 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:- 'मैं पायलट-किरोड़ी जैसा बनना चाहता हूं', SDM को थप्पड़ मारने के बाद समरावता में बोले नरेश मीणा