
Sachin Pilot Birthday: सचिन पायलट ने आज सांवलिया सेठ मंदिर में अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके समर्थक वाहन पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित किया. सचिन पायलट ने कहा कि काले घने बादल हैं तो बारिश भी होगी और बादल भी छंटेंगे. उन्होंने जीवन को संघर्ष बताया और कहा कि जब हम विपक्ष में होते हैं तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. पायलट ने युवाओं को नशे से बचाने पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों को हालात सुधारने होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे यहां कोई तस्वीर बनाने या तोड़ने नहीं आए हैं, बल्कि सांवलिया सेठ के दरबार में धोग लगाने पहुंचे थे.
पुराने नेताओं से जुड़ाव पर सवाल पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि जिसकी सांवलिया सेठ में आस्था है, वो सब उनके साथ हैं. उन्होंने प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत और मुआवजा मिलना चाहिए. सचिन पायलट ने दावा किया कि सवा तीन साल बाद प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.
''संघर्ष कांग्रेस की पहचान है''
उन्होंने कहा कि संघर्ष कांग्रेस की पहचान है और पार्टी हर हाल में जनता के लिए संघर्ष करती रहेगी. प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि सरकार बदले पौने दो साल हो गए हैं लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. अफसरशाही हावी है और काम नहीं हो रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि संघर्ष तो जीवन का हिस्सा है और कांग्रेस इस राह पर डटी रहेगी.
''आज 36 कौम के लोगों ने आशीर्वाद दिया है''
बाढ़ राहत, प्रशासन समेत हर मोर्चे पर सरकार फेल है. हम सरकार को पाबंद करेंगे जनता के काम कराने के लिए. पायलट ने कहा कि आज 36 कौम के लोगों ने आशीर्वाद दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जनता के बीच भरोसे के साथ काम करती है और जनता की ताकत से ही आने वाले चुनावों में पार्टी को सफलता मिलेगी.
सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस संघर्ष और सेवा की राजनीति करती है, जबकि मौजूदा सरकार केवल अफसरशाही और लापरवाही में उलझी है. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों को कांग्रेस ही पूरा करेगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सांवलिया सेठ की कृपा और 36 कौमों का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है, इसलिए भविष्य में बदलाव निश्चित है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पिछले 2 सालों में पुलिस हिरासत में हुईं 20 लोगों की मौतें, 6 क़ैदियों ने आत्महत्या की