विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

सचिन पायलट ने करणपुर में किसान और पहलवान के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, मंत्रिमंडल पर भी कसा तंज

कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को करणपुर पहुंचे. राजस्थान के करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सचिन पायलट ने करणपुर में किसान और पहलवान के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, मंत्रिमंडल पर भी कसा तंज
करणपुर में सचिन पायलट ने किया सभा संबोधित.

Karanpur Assembly Election: राजस्थान के श्रीगंगानगर के करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान डाला जाएगा. लेकिन इससे पहले इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी ताकत झोंक रहे हैं. एक दिन पहले जहां सीएम भजन लाल शर्मा करणपुर में सभा को संबोधित किया था. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को करणपुर पहुंचे. राजस्थान के करणपुर (Karanpur) में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सचिन पायलट ने कहा बीजेपी न किसान की न नौजवान की

केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, यह वह पार्टी है जो न किसान की है और न ही नौजवान की है. यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों की है और उनके लिए पूरे देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. बीजेपी को घेरते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करने वाली पार्टी किसानों के खिलाफ काले कानून बनाती है. और किसानों के लंबे संघर्ष के बाद भाजपा को अपने तीनों काले कानून वापस लेने पड़े. 

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण की घोषणा किए जाने पर भी सचिन पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस राज के दौरान फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है. इसके साथ ही पायलट ने दिल्ली में महिला पहलवानों के द्वारा जंतर-मंतर पर दिए गए धरने और भाजपा नेता पर यौन शोषण के आरोप में भी कोई कार्रवाई नहीं करने और महिला पहलवानों के द्वारा पदक लौटाए जाने पर भी तंज कसा. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार बने हुए कुछ ही टाइम हुआ है लेकिन जनता अब भाजपा की असलियत जान चुकी है. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार से मंत्रिमंडल भी नहीं बन पाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो में लिया हिस्सा

जनसभा को संबोधित करने के बाद सचिन पायलट ने भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रूबी कुन्नर के समर्थन में रोड शो निकाला. उन्होंने श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की. आपको बता दें, करणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव स्थगित कर दिए थे. अब चुनाव आयोग ने करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को चुनाव की तिथि घोषित की है और 8 जनवरी को मतगणना होगी.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' को अशोक गहलोत ने बताया 'नया अध्याय', जानें इस यात्रा के बारे में सबकुछ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close