Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली के समरावता में भयानक बवाल हुआ. एसडीएम अमित कुमार को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई तो समरावता में खूब हिंसा हुई. इस घटना में काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. जबकि लोगों को भारी क्षति हुई है. वहीं इस मामले में सचिन पायलट ने बयान दिया है. वहीं सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार से घायलों के लिए मुआवजे की मांग की है. साथ ही सचिन पायलट ने सरकार को कहा है कि चुनाव के बाद इतनी बड़ी घटना दर्शाता है कि सरकार के नियंत्रण में कुछ भी नहीं है.
इससे पहले सचिन पायलट ने अपने एक्स पर लिखा था कि 'मैं पीटीआई के पत्रकार अजीत शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार पर हुए हमले की निंदा करता हूं, जो आज टोंक जिले में ड्यूटी पर थे और घटना को कवर कर रहे थे. अपना कर्तव्य निभा रहे पत्रकारों के प्रति यह दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'
समरावता हिंसा में घायलों को मुआवजा मिले
सचिन पायलट ने अपने बयान में कहा है कि मतदान के बाद जो घटनाक्रम राजस्थान में हुआ है. इससे लगता है कि सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार ने नागरिकों के ऊपर हमला बोला है. जिस तरह से गांव में घुसकर महिला, बच्चों, बुजुर्गों को बर्बरता से मारा गया है. वह सरकार का चेहरा दिखाता है. आप अगर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं और लॉ एंड ऑर्डर संभालने के बजाए राजनीति कर रहे हैं तो जनता सफर क्यों करे. जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.
#WATCH | Chhatrapati Sambhaji Nagar | On violence in Rajasthan after bypoll candidate arrested for allegedly slapping SDM in Tonk. Congress leader Sachin Pilot says, "This violence one day after the election shows that the government has no control. No preventive measures were… pic.twitter.com/Y4TmDHfyYI
— ANI (@ANI) November 15, 2024
सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. लेकिन सरकार और मिशनरी ने इस प्रकार से लोगों पर आक्रमण किया इसकी जांच करानी चाहिए और जो नुकसान हुआ है लोगों को उसकी भरपाई करनी चाहिए. लोगों की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है.
बता दें एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं राज्य के RAS एसोसिएशन ने घटना के खिलाफ हड़ताल किया था. हालांकि सीएम से मुलाकात के बाद इसे खत्म कर दिया गया है. वहीं अब नरेश मीणा की कोर्ट में पेशी होनी है. नरेश मीणा पर 10 धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है. IAS सौम्या ने कहा, 'नरेश मीणा और उनके समर्थकों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किए जा चुके हैं. टोंक एसपी खुद डिस्ट्रिक्ट जज के साथ बातचीत कर रहे हैं. जैसे संभव हो सके एक टाइम और वेन्यू डिसाइड किया जाएगा और फिर उसके अनुसार नरेश मीणा की पेशी होगी.
यह भी पढ़ेंः SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कारण