Rajasthan News: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर गुलाबी नगरी में इस बार सिर्फ पतंगबाजी (Jaipur Patang Bazi) ही नहीं, बल्कि 'सियासी पेच' भी लड़ते हुए नजर आने वाले हैं. राजस्थान की राजनीति के दिग्गज और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों ने इस बार जयपुर के आसमान को 'पायलट मय' करने की पूरी तैयारी कर ली है. शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसी विशेष पतंगें बांटी गई हैं, जो इस बार त्योहार के रंग में राजनीति और सामाजिक सरोकार का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं.
पायलट की फोटो के साथ 'नशा मुक्ति' का पैगाम
इन पतंगों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन पर सचिन पायलट की मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ 'नशा छोड़ो अभियान' का नारा बुलंद किया गया है. कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेड़ी (Mahendra Singh Kheri) के नेतृत्व में इन पतंगों को तैयार करवाया गया है. जयपुर के परकोटे (Jaipur Parkota) से लेकर उपनगरीय इलाकों तक, हर जगह ये पतंगें युवाओं के हाथों में नजर आने वाली हैं. समर्थकों का मानना है कि युवाओं के बीच पायलट की लोकप्रियता को सामाजिक जागरूकता के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
'घर-घर नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाने की कोशिश है'
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेड़ी ने बताया कि सचिन पायलट युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति जैसे बड़े पर्व पर जब हजारों युवा छतों पर होंगे, तब ये पतंगें एक गहरा प्रभाव छोड़ती नजर आने वाली हैं. इन पतंगों के जरिए नशा मुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचाने की योजना है. समर्थकों का दावा है कि इस बार जयपुर का आसमान पूरी तरह से पायलट की इन संदेशपरक पतंगों से भरा हुआ नजर आने वाला है.
सियासी गलियारों में चर्चा तेज
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मकर संक्रांति के जरिए यह एक तरह का 'सॉफ्ट पावर' प्रदर्शन है. त्योहार के बहाने सचिन पायलट की लोकप्रियता को भुनाने की यह कोशिश विरोधियों के खेमे में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. जैसे-जैसे सूरज चढ़ेगा, जयपुर की छतों से 'काइट फाइटिंग' के बीच सचिन पायलट की ये तस्वीरें आसमान में गोते लगाती नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:- मकर संक्रांति पर खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे भक्तों की कार हाईवे पर पलटी, 2 श्रद्धालुओं की मौत; 4 घायल
LIVE TV देखें