
Rajasthan politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जैसमलमेर में आज ( मंगलवार) मोहनगढ़ पहुंचकर दिवंगत पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
दबंग राजनीति करने वाले व्यक्ति थे- सचिन पायलट
मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी ने एक साधारण किसान परिवार में जन्म लिया और अपनी मेहनत से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की. उन्होंने आगे कहा कि कर्नल साहब का योगदान इतिहास में हमेशा अंकित रहेगा. पायलट ने कहा, "सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने किसानों और गरीबों की सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा. वे कई बार विधानसभा और लोकसभा में चुनकर गए. वह एक दबंग राजनीति करने वाले व्यक्ति थे, जो अपनी बात से कभी पीछे नहीं हटते थे. यही कारण है कि आज पूरे संभाग में लोग उन्हें याद कर रहे हैं."
पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम जी के निधन पर पूर्व मंत्री @Hemaram_INC जी एवं पूर्व मंत्री @Barmer_Harish जी के साथ उनके आवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 2, 2025
कर्नल सोनाराम जी ने जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर… pic.twitter.com/oW8Y88FaTI
किसान और जवान की बात प्रमुखता से थे उठाते थे
उन्होंने आगे कहा कि कर्नल चौधरी का उनके परिवार से पुराना रिश्ता था. वह हमेशा किसान और जवान की बात प्रमुखता से उठाते थे. पायलट ने कहा कि कर्नल साहब के निधन से हम सभी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.उन्होंने इस जिले और संभाग के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, पायलट ने कहा, "कर्नल साहब ने एक भरपूर जीवन जिया. 80 साल से ज्यादा की उम्र तक हमारे बीच रहे और हमेशा मुस्कुराते रहे. अपनी बात को कहने में कभी हिचकते नहीं थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे."
ये रहे मौजूद
उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए उम्मीद जताई कि वे कर्नल साहब के नाम को आगे लेकर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ बायतु विधायक हरीश चौधरी, सांसद उमेद राम बेनीवाल, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जान हथेली पर लेकर पश्चिम बनास बांध पर स्टंट करता दिखा युवक, हरकत देख सहम गए लोग