विज्ञापन

Sachin Pilot: स‍िरसा की इस महिला सरपंच के क्रश हैं सच‍िन पायलट, बोलीं- खूबसूरत हैं... 

Sachin Pilot: हर‍ियाणा की मह‍िल‍ा सरपंच नैना झोरड़ ने कहा क‍ि सभी के क्रश होते हैं. लेक‍िन बोल नहीं पाते हैं. लेक‍िन मेरे अंदर ह‍िम्‍मत है, और मैने बोल द‍िया. 

Sachin Pilot: स‍िरसा की इस महिला सरपंच के क्रश हैं सच‍िन पायलट, बोलीं- खूबसूरत हैं... 
स‍िरसा की मह‍िला सरपंच नैना ने सच‍िन पायलट को अपना क्रश बताया.

Sachin Pilot: हर‍ियाणा के स‍िरसा की मह‍िला सरपंच नैना झोरड़ ने कांग्रेस नेता सच‍िन पायलट को अपना क्रश बताया है. एक टीवी चैनल पर द‍िए इंटरव्‍यू में उन्होंने बताया, "सच‍िन पायलट मेरे क्रश हैं. कोई कुछ भी कमेंट करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. सच‍िन पायलट मेरे क्रश थे, हैं और क्रश रहेंगे. वो (सच‍िन पायलट) खूबसूरत, सौम्‍य और सरल हैं. पर्सनालिटी है बंदे की." 

"सच‍िन पायलट के साथ कॉफी पीना चाहती हूं"

नैना झोरड़ ने आगे कहा, "म‍िलने का मौका नहीं म‍िला. मेरी म‍िलने इच्‍छा है. म‍िलने का मौका म‍िला तो उनके साथ 10 म‍िनट अकेले में बैठकर सुकून से कॉफी पीना चाहती हूं. सच‍िन पायलट बहुत ही अच्‍छे पॉलिटिशियन हैं. मैं उन्हें राजस्‍थान का सीएम देखना चाहती हूं. अगला सीएम उनको देखना चाहती हूं. वे युवा और ईमानदार नेता हैं. कांग्रेस में वही युवा नेता हैं. म‍िलने का मौका म‍िला तो उनसे राजनीत‍िक नहीं व्‍यक्‍त‍िगत बातचीत करूंगी." 

इनेलो से जुड़ी हैं नैना 

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसर, नैना इंड‍ियन नेशन लोकदल (इनेलो) से जुड़ी हुई हैं. वे स‍िरसा की मह‍िला व‍िंग की प्रधान हैं. नैना तब सुर्खियों में आईं थी, जब एक जनसभा के दौरान उन्होंने हर‍ियाणा के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैरों में अपना दुपट्टा फेंक दिया था. नैना ने हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब स‍िंह सैनी की खुलकर तारीफ भी की.

मनोहर लाल के पैरो में दुपट्टा रख द‍िया था 

नैना मई 2023 में स‍िरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर जनसंवाद कार्यक्र कर रहे थे. तब बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ श‍िकायत लेकर गई थीं. उन्होंने बताया क‍ि उनके पत‍ि पर झूठा केस दर्ज क‍िया गया है. इसके बाद वहां थोड़ी सी बहस हुई और नैना ने अचानक अपना दुपट्टा न‍िकालकर खट्टर के पैरों में फेंक द‍िया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटा द‍िया. खट्टर ने जांच के आदेश द‍िए थे. नैना का कहना था कि पति पर हमला हुआ और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, राजस्थान में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां; 4 अप्रैल को CM करेंगे बड़ी बैठक


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close