विज्ञापन

Rajasthan News: बालोतरा में फिर बनेगा नमक, लगेंगे 198 उद्योग; 500 बीघा जमीन आरक्षित

Rajasthan News: बालोतरा के पचपदरा में रिफाइनरी निर्माण नमक के खान प्रभावित हुए थे. 198 नमक के उद्योग को दोबारा स्थापित किया जाएगा. 

Rajasthan News: बालोतरा में फिर बनेगा नमक, लगेंगे 198 उद्योग; 500 बीघा जमीन आरक्षित
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: रिफाइनरी के पास हिरागढ़ क्षेत्र में नमक खानों का निर्माण शुरू होगा. नमक उद्योग लगाने के लिए करीब 500 बीघा जमीन आरक्षित की गई है. जिला जिला कलेक्टर सुशील कुमार और  नमक उत्पादक संघ की बैठक हुई. बैठक में बारिश के बाद कार्य शुरू करने पर सहमति बनी है. 

पचपदरा में 198 नमक खान पाट दिए गए 

पचपदरा में रिफाइनरी निर्माण के कारण 198 नमक खानों को पाट दिया गया था, जिसको लेकर इस नमक उद्योग से जुड़ें लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किये और मुआवजे की मांग की. 2013 में रिफाइनरी के लिए जमीन का चयन किया गया. तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था. इसके बाद 2018 में रिफाइनरी का निर्माण शुरू हुआ. रिफाइनरी के लिए आवंटित जमीन पर बनी 198 नमक खानों को पाट दिया गया. 

हिरागढ़ में 500 बीघा जमीन का आवंटन किया गया 

नमक उद्योग से जुड़े खारवाल समाज के लोगों ने नई जगह खानों को बनाने व मुआवजे की लंबे समय तक मांग की. सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया. तब सरकार ने रिफाइनरी के पास हिरागढ़ में 500 बीघा जमीन का आवंटन किया. नई खानों के निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की. इसके बाद इसे बढ़ाकर 7 करोड़ 85 लाख कर दिया. 

कभी नमक उत्पादन के जाना जाता था बालोतरा 

कभी इस इलाके में 1200 नमक के खान थे. अब आधी खानें रह गई हैं. कभी यह इलाका नमक का बड़ा व्यापारिक केंद्र हुआ करता था, यहां रेलवे स्टेशन के साथ लवण विभाग का कार्यालय भी बना हुआ था. समय के साथ नमक उत्पादन में कमी के कारण इस कारोबार से जुड़े लोगों ने दूसरा कारोबार शुरू किया. इसकी वजह से लवण विभाग ने भी यहां से कार्यालय बन्द कर दिया. 

वर्तमान में 443 नमक खानो में नमक का उत्पादन

बाद में रेलवे ने भी यहां से अपनी रेल लाइन हटा दी, जिसके चलते यह उद्योग बन्द होने की कगार पर आ गया. कुछ लोग ही अब इस नमक कारोबार से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में 443 नमक खानो में ही नमक उत्पादन का कार्य जारी है. बाकी खान बंद होने के साथ क्षतिग्रस्त हो गई है. क्षारीय इलाके में गहराई तक बनी इन नमक खानों में बारिश के पानी जमा होने के बाद नमक बनने की प्रक्रिया शुरू होती है. अब इस इलाके में रिफाईनरी की चमक के आगे यह नमक उद्योग अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: जून अब तक का सबसे गर्म महीना, देश में लू से 40 हजार लोगों की मौत की आशंका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोटा में बुजुर्ग के पेट से निकला इतना पत्थर कि गिनने में लगे ढाई घंटे, 30 मिनट में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन
Rajasthan News: बालोतरा में फिर बनेगा नमक, लगेंगे 198 उद्योग; 500 बीघा जमीन आरक्षित
Rajasthan Recruitment 2024 vacancies for many posts including RAS, know complete details
Next Article
राजस्थान में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Close