Rajasthan Public Transport Bus Overturns: राजस्थान में बस दुर्घटना की खबर सामने आई है. सलूम्बर (Salumber) जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र के माईदा घाटे में लोक परिवहन की बस पलट गई है. इस दौरान दो युवकों की मौके ही मौत हो गई और लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. सूचना पर धरियावद थाना पुलिस और लसाड़िया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
चालक की लापरवाही का लग रहा आरोप
लसाड़िया थाना एएसआई रामसिंह ने बताया कि राजस्थान लोक परिवहन की बस उदयपुर से आज प्रतापगढ़ आ रही थी अचानक माईदा घाटे के ढ़लान में पलट गई. जिसमें दो लोगों की बस के नीचे दबने से मौत हो गई. हादसें में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिन्हें धरियावद व बड़ीसादड़ी हॉस्पिटल उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से भेजा गया है. बस में सवार घायल ने बताया कि यात्रियों ने बस चालक को धीरे चलाने के लिए भी कहा लेकिन बस चालक उदयपुर से तेज गति से बस को चला रहा था और घाटे में बस पलट गई.
धरियावद, प्रतापगढ़ के मायदा घाटी में यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी व व्यथित है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 29, 2024
संबंधित ज़िला कलेक्टर एवं अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने व घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए…
बस में थे सवार 55 यात्री
दोनों मृतक के शवों का पोस्टमार्टम के लिए लसाड़िया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. बस में करीब 55 यात्री सवार थे. सूचना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मीणा और धरियावद के पूर्व विधायक नगराज मीणा भी धरियावद अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली.
हर वर्ष इस घाटे में होती है दुर्घटना
धरियावद से बांसी के बीच माईदा घाटे में हर वर्ष दर्जनों वाहन हादसे का शिकार होते है. कई लोगों की इस घाट सेक्शन में मौत हो जाती है. इस जगह की बात की जाए तो यह सलूम्बर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में आता है. लेकिन हमेशा धरियावद थाना पुलिस ही दूरी कम होने के कारण यहां पहुंचती है. ग्रामीणों ने कई बार इस घाट सेक्शन को धरियावद थाना क्षेत्र में सम्मिलित करने की मांग भी सरकार से की. लेकिन आज तक इसे धरियावद थाना क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया.
कन्हैयालाल मीणा ने सीएम को लिखा पत्र
भाजपा के क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता व भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा भी हादसें की सूचना पर मौके पर पंहुचे और घटना स्थल का जायजा लिया. मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखकर इस घाट क्षेत्र की कटिंग कर चौड़ीकरण करने की मांग की है. जिससे कि आने वाले दिनों में हादसे ना हो.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का तांडव, जैसलमेर में बह गया पुल, 50 से ज्यादा मकान पानी से घिरे