विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2023

बूंदी मेले में डांसर सपना चौधरी को नहीं मिली इजाजत, अब इस जगह होगा कार्यक्रम

प्रशासन को तीज मेले में कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा आने का अंदेशा था. क्योंकि मेले में 14 हजार से अधिक लोगो की बैठने की क्षमता भी नही थी, जिसके चलते प्रशासन नगर परिषद को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे रहा था.

Read Time: 5 min
बूंदी मेले में डांसर सपना चौधरी को नहीं मिली इजाजत, अब इस जगह होगा कार्यक्रम
डांसर सपना चौधरी (फाइल फोटो)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का 15 सितंबर का बूंदी कजली तीज मेले मंच पर होने वाले कार्यक्रम की प्रशासन ने इजाजत नही मिली है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि वह अन्य स्थान पर कार्यक्रम को आयोजित करवाए, जहां पर लाखों की भीड़ आए हो तो कोई दिक्कत ना हो. नगर परिषद ने प्रशासन को स्थान बदलते हुए कुवारती मंडी में कार्यक्रम को करने की अनुमति मांगी, जिसे प्रशासन ने इजाजत दे दी है.

माना जा रहा है कि सपना चौधरी का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो सकती है. भारी भीड़ जमा होने से कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी. हालाकि मेला मंच पर इससे पूर्व भी कई सिने कलाकार आ चुके हैं. छिटपुट घटनाओं को छोड़ हमेशा शांति ही रही है. सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी को देखने के लिए हाडोती भर की भीड़ उमड़ेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन को तीज मेले में कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा आने का अंदेशा था. क्योंकि मेले में 14 हजार से अधिक लोगो की बैठने की क्षमता भी नही थी, जिसके चलते प्रशासन नगर परिषद को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे रहा था. ऐसे में दो दिनों तक नगर परिषद और प्रशासन के बीच बैठकों का दौर जारी रहा और आखिरकार प्रशासन ने तीज मेला मंच पर सपना चौधरी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. बूंदी की कुवारती मंडी करीब 384 बीघा में फैली हुई है.

बेसब्री से सपना चौधरी का इंतजार कर रहें हैं लोग

उधर, सपना चौधरी को नगर परिषद आधा भुगतान कर चुकी थी. कार्यक्रम नहीं होता तो भुगतान डूबने के आशंका थी.ऐसे में कार्यक्रम अन्य जगहों पर करना ही उचित था. डांसर सपना चौधरी के बूंदी में आने से जहां लोगो में खुशी नजर आ रही है. वहीं, उस दिन मेले में उसे देखने आने वालों की भारी भीड़ कानून-व्यवस्था के लिहाज से प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती से कम नही होगी.

कुवारती मंडी में पार्किंग की है उचित व्यवस्था

नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने बताया कि प्रशासन से वार्ता हुई, तो मैंने उन्हें बता दिया है कि किस तरह की व्यवस्था उस दिन रहेगी. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर हमने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन भी करवाया है. हमारी कोशिश रहेगी कि कार्यक्रम शांति से संपन्न हो. मंडी में पार्किंग की उचित व्यवस्था है, विशाल मंच बनाया जाएगा, सुरक्षा की दृष्टि से सभी माप दंड पूरे किए जाएंगे

करीब 10 साल पूर्व 'कांटा लगा' गाने से फेमस हुई शेफाली जरीवाला भी बडे़ जोर शोर से बूंदी कजली तीज मेले में बुलाई गई थी, लेकिन वह चंद मिनटों तक ही स्टेज पर अपना पूरा गाना भी परफॉर्मर्स नहीं कर सकी थी, जिसको लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है.

देखने हाड़ौती भर से भी लोग बूंदी आ सकते हैं

माना जा रहा है कि सपना चौधरी का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो सकती है. भारी भीड़ जमा होने से कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी. हालाकि मेला मंच पर इससे पूर्व भी कई सिने कलाकार आ चुके हैं. छिटपुट घटनाओं को छोड़ हमेशा शांति ही रही है. सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी को देखने के लिए हाडोती भर की भीड़ उमड़ेगी.

बूंदी कजली तीज मेले में आ चुकी हैं  शेफाली जरीवाला

करीब 10 साल पूर्व 'कांटा लगा' गाने से फेमस हुई शेफाली जरीवाला भी बडे़ जोर शोर से बूंदी कजली तीज मेले में बुलाई गई थी, लेकिन वह चंद मिनटों तक ही स्टेज पर अपना पूरा गाना भी परफॉर्मर्स नहीं कर सकी थी, जिसको लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है. दर्शकों ने हंगामा भी कर दिया था. भीड ने अनियंत्रित होकर कार्यक्रम पर ही पानी फेर दिया था.

ये भी पढ़ें-थाना प्रभारी ने वर्दी में बैनर छपवाकर खुद को बताया BJP प्रत्याशी, विभाग ने किया लाइन हाजिर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close