विज्ञापन

Rajasthan: सरदारशहर राजकीय उप जिला अस्पताल में 'कमांडो सर्जरी', 4 घंटे में किया गाल के कैंसर का सफल ऑपरेशन

अस्पताल प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़ ने बताया, 'इस तरह का ऑपरेशन चूरू जिले में पहली बार हुआ है. अब से पहले इस तरफ से के ऑपरेशन जयपुर में होते थे, जिसमें 2 लाख का खर्च आता था.'

Rajasthan: सरदारशहर राजकीय उप जिला अस्पताल में 'कमांडो सर्जरी', 4 घंटे में किया गाल के कैंसर का सफल ऑपरेशन
डॉ. लोकेंद्र सिंह राठौड़ की टीम ने डॉ कमलेश भारतीय के सहयोग से चूरू जिले में पहली बार की कमांडो सर्जरी.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में राजकीय उप जिला अस्पताल (Sardarshahar Government Sub District Hospital) ने सफलता की नई इबारत लिखी है. यहां के डॉक्टरों ने ईएनटी विभाग में गाल के कैंसर की सफल सर्जरी (Cheek Cancer Surgery) की है. जिले का यह पहला अस्पताल है, जिसने वाइड लोकल एक्सीजन विद नेक डिसेक्शन का सफल ऑपरेशन किया है. इस तरह की सर्जरी को मेडिकल की भाषा में कमांडो सर्जरी (Commando Surgery) भी कहा जाता है.  

'घाव ठीक नहीं होने पर हुआ था शक'

दरअसल, नवलगढ़ क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय युवक के गाल के अंदर घाव हो गया था, जो काफी समय बाद भी सही नहीं हुआ था. इस पर मरीज ने उप जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉ. लोकेंद्र सिंह राठौड़ को दिखाया. डॉक्टर ने कैंसर की आशंका पर मरीज की सीटी स्कैन और बायोप्सी जांच कराई. इसमें कैंसर की पुष्टि होने के बाद मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई. इस ऑपरेशन में डॉ लोकेंद्र सिंह राठौड़ को एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट के डॉ कमलेश भारतीय का विशेष सहयोग मिला.

'4 घंटे तक चला था मुश्किल ऑपरेशन'

डॉ. राठौड़ ने बताया कि मरीज के मुंह और गले का सीटी स्कैन करवाने के बाद जरूरी खून की जांचें की गईं. इसके बाद मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. सर्जरी मुश्किल होने के कारण करीब 4 घंटे तक ऑपरेशन चला. 

'मरीज से नहीं ली गई कोई फीस'

वहीं अस्पताल प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़ ने बताया, 'इस तरह का ऑपरेशन चूरू जिले में पहली बार हुआ है, जो कि पूरी तरह से निःशुल्क हुआ. इस तरह के ऑपरेशन के लिए जयपुर जाना पड़ता है. प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे बड़े ऑपरेशन का 2 लाख के करीब खर्च आ जाता, लेकिन हमारे यहां यह ऑपरेशन पूरी तरीके से निःशुल्क हुआ है.'

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

सफल ऑपरेशन के लिए अस्पताल प्रभारी डॉक्टर चंद्रभान जांगिड़ और डॉ निर्मल पारीक ने खुशी जताई. साथ ही साथ सरकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की.

ये भी पढ़ें:- बॉर्डर के गांव 'आखिरी' नहीं 'पहले' हैं, केंद्रीय मंत्री बोले- जल्द सीमा दर्शन कर सकेंगे तनोट दर्शनार्थी

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close