विज्ञापन

सवाई माधोपुर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में गिरने से मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की मौत

घर की दो महिलाएं और एक बच्ची सेफ्टी टैंक के ऊपर बैठकर नहाने और कपड़े धोने का काम कर रही थी...

सवाई माधोपुर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में गिरने से मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की मौत
घटनास्थल की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर के खंडार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां गोठ बिहारी गांव में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई. घर के बाहर सेफ्टी टैंक (शौचालय के गड्ढे) पर बैठकर नहा रही सास, बहू और 6 साल की बच्ची पट्टी टूटने से गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में भरी गंदगी और मलबे में दबने से तीनों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को गड्ढे से निकलकर खंडार अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मां-बेटी की मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए. परिजनों द्वारा तीनों शवों को गांव ले जाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. मृतकों में गोठ बिहारी निवासी सास 55 साल की पनसुरी पत्नी प्रकाश माली, 30 साल की पिंकी पत्नी महेंद्र माली और उनकी 5 साल की बेटी रितिका माली है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों महिलाएं और बच्ची एक ही परिवार की है, रिश्ते में सास, बहू और बेटी है.

मौके पर जुटे लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक गड्ढे के आधे हिस्से पर शौचालय और बाथरूम भी बने थे. गड्ढे की पट्टी टूटने से वह भी ढह गए और उनका मलबा गड्ढे की पट्टियों पर गिरने से गड्ढे की सभी पट्टियां टूट गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. और  जिसके जो हाथ आया उसी से गड्ढे का मलबा और गंदगी बाहर निकालना शुरू किया गया. ग्रामीणों द्वारा तसली, फावड़े आदि से गड्ढे का मलबा निकालकर बड़ी मशक्कत से गड्ढे में फंसी दोनों महिलाओं और बालिका को बाहर निकाला.

इस दौरान सूचना पर खंडार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और निजी वाहनों से तीनों को तुरंत खंडार अस्पताल लाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

10 साल पहले बना था सेफ्टी टैंक

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल पहले ये शौचालय का गड्ढा, सेफ्टी टैंक बनाया गया था. गड्ढे की गहराई 10 फीट व चौड़ाई करीब 8 फीट थी. आधे से ज्यादा गड्ढा गंदगी व पानी से भरा था. इसके उपर मलबा गिरा. गड्ढे के आधे हिस्से पर शौचालय और बाथरूम भी बने थे. गड्ढे में पट्टियों के नीचे लेंटर व गाटर आदि नहीं लगाई गई थी . संभावित गड्ढे पर रोजाना नहाने धाेने व आसपास पानी बहने से दीवारें कमजोर होने से पट्टी टूटने की ये घटना हुई हो.

मृतका पनसुरी देवी के पुत्र प्रेमराज माली ने बताया कि उसकी मां, भाभी व भाई की बेटी तीनों शौचालय के गड्ढ़े पर नहा धो रही थी.अचानक ये हादसा हुआ, वह थोड़ी दूरी पर घरेलू काम कर रहा था. अचानक से कुछ ढहने व चीखने की आवाज आई, जब उसने शौचालय के गड्ढे की तरफ देखा तो गड्ढे पर नहा धो रही उसकी मां, भाभी और बेटी वहां नहीं दिखी. साथ ही शौचालय, बाथरूम और गड्ढा भी ढह गए थे. वह दौड़कर मौके पर आया. पूरा गड्ढा गंदगी व मलबे से भरा था. बाद में आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर मौके पर आ गए और सभी द्वारा मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: रणथंभौर में शिकार करने गए 4 शिकारियों में 2 को ग्रामीणों ने दबोचा, वन विभाग ने छोड़ दिए दोनों शिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close