
Ranthambore National Park: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर में भारी बारिश ने न सिर्फ़ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि पर्यटन को भी प्रभावित किया है. जिसके चलते राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही उद्यान में बने प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है.
भारी बारिश के कारण त्रिनेत्र गणेश मंदिर बंद
वन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में एक सूचना जारी की है. जिसके अनुसार, भारी बारिश के कारण रणथंभौर स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर और टाइगर सफारी के जोन 1 से 10 को बंद कर दिया गया है. क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण इन तक पहुंचने वाले रास्ते कई जगहों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके चलते पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इसे बंद कर दिया गया है. जो अगले आदेश तक बंद रहेगा.
पर्यटकों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है
पार्क प्रशासन ने नोटिस में आगे बताया है कि बारिश रुकने के बाद संबंधित विभाग द्वारा जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद ही यह सड़क दोबारा खोली जा सकेगी. इसके साथ ही वन विभाग ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे यात्रा न करें और अगर वे अभी भी अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो पहले इन जगहों से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त कर लें. क्योंकि भारी बारिश के कारण सड़कें और पुलिया बह गई हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश बनी आफत, सेना ने संभाला मोर्चा! जयपुर समेत इन जिलों में जारी येलो अलर्ट
यह भी पढ़ें: Heavy Rain in Tonk: नहाते वक्त बहा 12 साल का अर्पित, पुलिया के पाइप में फंसा रहा, 7 घंटे बाद SDRF ने निकाला शव