विज्ञापन

सवाई मानसिंह स्टेडियम को 5वीं बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- 'अध्यक्ष को जान से मार देंगे'

पुलिस अब मेल सर्वर और इंटरनेशनल साइबर एजेंसियों की मदद से इन धमकियों के स्रोत तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें

सवाई मानसिंह स्टेडियम को 5वीं बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- 'अध्यक्ष को जान से मार देंगे'
SMS स्टेडियम को पांचवीं बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

SMS Stadium Jaipur: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेल परिषद में एक फिर धमकी भरा मेल आया है. मेल में अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल आने के बाद पुलिस और साइबर सेल अलर्ट मोड पर हैं. यह 5वीं बार है जब SMS स्टेडियम को धमकी भरा मेल आया है. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों के चलते साइबर सेल और स्थानीय पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है.

साइबर सेल धमकी भरे ईमेल्स में उपयोग किए जा रहे आईपी एड्रेस को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मेल्स जर्मनी, नीदरलैंड्स समेत कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं. हालांकि, जांच अधिकारियों को शक है कि इन मेल्स को वीपीएन (VPN) के जरिए भेजा गया है, जिससे भेजने वालों की असली पहचान और लोकेशन छिपाई जा सकी है.

आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया

यही वजह है कि पुलिस अब तक आरोपियों की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है. इस खतरे को देखते हुए स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

ईमेल्स और डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच जारी 

सभी संदिग्ध ईमेल्स और डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. इंटेलिजेंस एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस मेल सर्वर और इंटरनेशनल साइबर एजेंसियों की मदद से इन धमकियों के मूल स्रोत तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस बीच प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नज़र आए तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 10 दिन पहले ही नहरबंदी खत्म, जोधपुर-फलोदी में अब नहीं होगी पानी की किल्लत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close