विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस ने सरकारी संस्थाओं का खूब किया दुरुपयोग'

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान केंद्र की सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा की 'खुद कांग्रेस की सरकारों ने सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया है.' 

गहलोत के बयान पर शेखावत का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस ने सरकारी संस्थाओं का खूब किया दुरुपयोग'
फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के 2 बड़े नेताओं के बीच सियासी आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा सरकार के कार्यकाल में ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों के बढ़ते खौफ संबंधी आरोप लगाए थे. जिसको लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि 'आज तक कांग्रेस की सरकारों ने ईडी, सीबीआई और सारे वित्तीय संस्थानों का दुरुपयोग किया, इसीलिए उन्हें अभी भी अपनी तरह की हरकत और हकीकत दिखाई देती है.'
 

शेखावत ने कटाक्ष करते हुए कहा 'अभी तो देश की जनता ने उन्हें नकारना प्रारंभ किया और हाशिए पर पहुंच गए हैं, जब हाशिए से मिट जाएंगे, वह स्थिति कैसी होगी मैं उसको देख रहा हूं.'

क्या कहा था पूर्व मुख्यमंत्री ने

गुरुवार को जोधपुर से मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि 'इन लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं. आज कांग्रेस को चंदा देने से भी लोगों को डर लगने लगा है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. दो दिवसीय जोधपुर यात्रा के बाद गुरुवार को वापस लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा था कि विधानसभा चुनाव जब होते थे तो प्रत्याशियों को लोग चलकर सहयोग के रूप में चंदा देते थे. लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों को चंदा देने से लोग डर रहे थे. मुझे कई एमएलए ने बताया. लोगों को डर था कि पैसे दे दिए तो कार्रवाई हो जाएगी.'

'लोगों में है डर का माहौल' 

गहलोत ने कहा था कि 'इन दिनों देश का माहौल ठीक नहीं चल रहा है. देश के लोग डरे हुए हैं जिस तरीके से केंद्र की सरकार लोगों के घर ED इनकम टैक्स को भेज रही है. उसे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं को ले जा रहे हैं, इस तरह का माहौल अगर बना रहा तो देश के लिए ठीक नहीं है. यहां तक की लोग डोनेशन देने से भी अब कतरा रहे हैं की कहीं डोनेशन करने के बाद उनके घर ED इनकम टैक्स वाले नहीं पहुंच जाए.'

'इनकम टैक्स पर लगाया आरोप'

गहलोत ने कहा था कि 'इनकम टैक्स में कांग्रेस के 12 -13 खाते थे, उनमें जो पैसा रखा हुआ था वह भी इनकम टैक्स ने निकाल लिया. जबकि इनकम टैक्स विभाग को यह अधिकार नहीं होता है. इनकम टैक्स में अपील की जा सकती है और भी कई प्रावधान होते हैं. इन सब के बावजूद इनकम टैक्स ने कांग्रेस पार्टी के खाते से सारा पैसा निकाल लिया.'
 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी देने जा रहे हैं जैसलमेर को बड़ी सौगात, पर्यटन व्यवसाय में होगा इजाफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close