विज्ञापन

SI Paper Leak: रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश, अब सीएम भजनलाल के हाथ में फैसला

SI Paper Leak: र‍िव्‍यू कमेटी ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करके इन्हीं अभ्‍यर्थ‍ियों की दोबारा परीक्षा कराने की स‍िफार‍िश की है. प‍िछले द‍िनों र‍िपोर्ट सौंपी थी.

SI Paper Leak: रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की सिफारिश, अब सीएम भजनलाल के हाथ में फैसला

SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्‍थान सरकार की ओर से गठ‍ित मंत्र‍िमंडल की र‍िव्‍यू कमेटी ने सीएम भजनलाल शर्मा को रिपोर्ट सौंप दी है. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, र‍िपोर्ट्स में परीक्षा को रद्द कर इन्हीं अभ्‍यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराने की स‍िफार‍िश की है. र‍िपोर्ट पिछले द‍िनों ही सौंपी गई थी. लेकिन, खुलासा अब हुआ है. गृह व‍िभाग ने कैबिनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा को भी र‍िपोर्ट भेजी है. क‍िरोड़ी लाल एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला लगातार उठाते रहे हैं.  

6 सदस्‍यीय मंत्र‍िमंडल की सम‍ित‍ि बनाई थी 

एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्‍थान सरकार ने 6 सदस्‍यीय मंत्र‍िमंडल की सम‍ित‍ि बनाई थी, ज‍िसके अध्‍यक्ष संसदीय कार्य एवं व‍िध‍ि कार्यमंत्री जोगाराम पटेल हैं. सम‍ित‍ि ने सीएम को र‍िपोर्ट सौंप दी. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, र‍िव्‍यू कमेटी ने परीक्षा को रद्द करके परीक्षा में शाम‍िल अभ्‍यर्थियों को दोबारा शाम‍िल करने कि‍ स‍िफार‍िश की . जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली समिति में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, बाबूलाल खराड़ी, जवाहर सिंह बेढ़म, मंजू बाघमार को शामिल किया गया था. 

859 एसआई की हुई थी भर्ती 

साल 2021 में 859 एसआई भर्ती के ल‍िए परीक्षा हुई थी. ज‍िसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था. बीजेपी सरकार ने एसआईटी गठ‍ित क. एडीजी वीके स‍िंह इसके प्रभारी बनाए गए. एसआईटी ने  पेपर लीक मामले में 75 से अध‍िक लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया था, ज‍िसमें ट्रेनी 50 से अध‍िक एसआई की ग‍िरफ्तारी हुई है. आरपीएससी के न‍िलंब‍ित सदस्‍य बाबूलाल कटारा और पूर्व सदस्‍य रामूराम राईका की भी ग‍िरफ्तारी हुई. राईका के बेटा और बेटी भी पेपर लीक मामले ग‍िरफ्तार हो चुके हैं. एसओजी ने कोर्ट में चार्ज शीट पेश करके स्‍पष्‍ट क‍िया क‍ि सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती का पेपर परीक्षा से एक महीने पहले लीक हो गया था. 

एसओजी ने भी भर्ती परीक्षा रद्द करने की स‍िफार‍िश की थी 

एसओजी ने बड़े स्‍तर पर फर्जीवाड़ा मानते हुए इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की स‍िफारिश की थी. पुल‍िस मुख्‍यालय को रिपोर्ट भेज दी थी. पुल‍िस मुख्‍यालय ने रिपोर्ट को राज्‍य सरकार को भेजी. राज्‍य के महाध‍िवक्‍ता ने भी एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की स‍िफार‍िश की थी. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच आज जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, BJP ऑफिस में होगी बड़ी बैठक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close