
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के रिंगस इलाके में खाटूश्यामजी के श्याम नगरी बाजार में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. एक शातिर युवक दुकानों पर फर्जी पेटीएम स्कैनर लगाते हुए दुकानदारों के हाथों पकड़ा गया. आरोपी पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दुकानदारों को झांसा दे रहा था और उनके असली स्कैनर को नकली से बदल रहा था.
पकड़े गए युवक की पहचान
पुलिस ने पकड़े गए युवक की पहचान अजय पुरी, निवासी धामना, तहसील करेरा, जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश) के रूप में की है. उसके पास से फर्जी पेटीएम क्यूआर स्कैनर और करीब 50 नकली साउंड बॉक्स बरामद हुए हैं. आरोपी का एक साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है.
दुकानदारों की सतर्कता से खुला राज
बाजार में दुकानदारों को युवक के व्यवहार पर शक हुआ. उसने स्कैनर बदलने का बहाना बनाया, लेकिन सतर्क दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और जांच शुरू की.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह फर्जीवाड़ा एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जो अन्य जिलों तक फैला हो. पुलिस फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
दुकानदारों के लिए सलाह
यह घटना दुकानदारों के लिए चेतावनी है कि वे अज्ञात लोगों पर भरोसा करने से पहले उनकी पहचान और दस्तावेज जांच लें. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जीवाड़े की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें.
यह भी पढ़ें- Rajasthan By Election 2025: अंता सीट से उपचुनाव में बीजेपी किसे देगी टिकट? मदन राठौड़ ने कर दिया ऐलान!