विज्ञापन

Rajasthan: पतंग लूटने के चक्कर में पांचवी मंजिल से गिरा बच्चा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Sikar: सीकर में पतंग लूटने के प्रयास में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें लोगों ने परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Rajasthan: पतंग लूटने के चक्कर में पांचवी मंजिल से गिरा बच्चा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
मृत्तक कुलदीप

Sikar News: राजस्थान के सीकर में पतंगबाजी के कारण 5 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 41 में गोगामेड़ी के पास एक निर्माणाधीन रेजीडेंसी का है. जहां बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से पतंग लूटने के प्रयास में अचानक छत से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को पास के एसके अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पतंगबाजी के कारण छत से गिरा मासूम

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने मृतक बालक कुलदीप सिंह के शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में परिजन और मोहल्लेवासी एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एक्ट्ठा होकर रेजीडेंसी बिल्डर पर सुरक्षा प्रबंधन को लेकर लापरवाही का आरोप लगाने लगे.

साथ ही मामले में बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई व परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की और धरना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने थाना पुलिस को सूचना दी. जहां थाना पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी एसके अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. और परिजनों को समझाने का प्रयास किया.

दोषी बिल्डर के खिलाफ परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

मृतक बच्चे कुलदीप सिंह के बड़े भाई हेमंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता था. उसके तीन भाई-बहन हैं, जिसमें मृतक सबसे छोटा था। उसके पिता दिलीप सिंह की 2015 में मौत हो गई थी. उसकी मां मीनू गृहिणी हैं. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है.

बड़े भाई हेमंत ने आगे बताया कि बीती शाम कुछ बच्चे खेलते-खेलते गोपीनाथ रेजीडेंसी की बिल्डिंग पर चढ़ गए.वहां से वेंटीलेशन के लिए छोड़ी गई जगह से नीचे गिरकर कुलदीप की मौत हो गई. बिल्डिंग में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिस कारण यह हादसा हुआ है. इसलिए दोषी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए.

परिजनों  के लिए की आर्थिक मुआवजे की मांग

मामले में आगे जानकारी देते हुए परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पिछले 3 साल से बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. लेकिन बिल्डिंग में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. बिल्डिंग में न तो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और न ही सीसीटीवी कैमरे. बिल्डर की लापरवाही के कारण यह दुखद हादसा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close