विज्ञापन

Rajasthan Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 2 करोड़ का सोना, अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाया था यात्री

यात्री ने गोल्ड को पेस्ट की फॉर्म में छिपा रखा था. हालांकि कस्टम विभाग ने उसके 3 किलो 500 ग्राम के सोने को जब्त कर लिया.

Rajasthan Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 2 करोड़ का सोना, अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाया था यात्री
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंगलवार दोपहर कस्टम विभाग ने एक यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ लिया है. उसके पास से कुल 3 किलो 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है. आरोपी ने सोने को पेस्ट की फॉर्म में अपने अंडर गारमेंट्स में छिपाया हुआ था. जब शक होने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसकी तलाशी तो उसका प्लान फेल हो गया. बाजार में इस गोल्ड की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी को डिटेन कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

2 महीने पहले भी आया था ऐसा केस 

इससे पहले 26 अक्टूबर को भी कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री को मलाशय में 90.12 लाख रुपये की कीमत का 1.121 किलोग्राम सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया था कि एक गुप्त सूचना के बाद, राजस्थान के ब्यावर जिले के निवासी महेंद्र रेखान को बुधवार को अबू धाबी से हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सुरक्षा जांच चौकी पर रोक लिया गया था. एक स्थानीय अदालत से अनुमति प्राप्त करने के बाद, रेखान को जयपुरिया अस्पताल में एक्स-रे जांच से गुजरना पड़ा, जिसमें उसके मलाशय से तीन कैप्सूल के रूप में सोना बरामद किया गया. उसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

2020 में NIA ने भी की थी कार्रवाई

अक्टूबर में ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने साल 2020 के जयपुर एयरपोर्ट पर 9 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की सोने की छड़ों की तस्करी मामले में 17वें व्यक्ति को गिरफ्तार किया.  आरोपी का नाम मुनियाद अली खान था, जो वारदात के बाद से ही फरार था. एनआईए की विशेष अदालत ने उसका गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर रखा था. जैसे ही अधिकारियों को उसे आने की जानकारी मिली, उसे अरेस्ट कर लिया गया. मुनियाद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी था, जिसके खिलाफ एनआईए ने 17 अन्य लोगों के साथ मार्च 2021 में आरोप पत्र दायर किया था.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 21 जिलों का जल संकट खत्म, PM Modi ने PKC-ERCP का किया उद्घाटन; कांग्रेस पर साधा निशाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close