विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान सरकार के फैसले को RCSAT ने पलटा, सीकर के दो प्रिंसिपल के ट्रांसफर पर लगाई रोक

Rajasthan: 22 सितंबर को रिकॉर्ड संख्या में 4,527 प्रधानाध्यापकों का एक साथ तबादला कर दिया गया, जिससे राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ गया. सीकर के दो प्रधानाचार्यों ने राजस्थान सिविल सेवा न्यायाधिकरण में याचिका दायर कर इन तबादलों को रद्द करने की मांग की.

Rajasthan: राजस्थान सरकार के फैसले को RCSAT ने पलटा, सीकर के दो प्रिंसिपल के ट्रांसफर पर लगाई रोक
प्रतीकात्मक तस्वीर

Sikar Principal Transfer News:  राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण (रेट/RAT) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के जरिए जारी जारी दो प्रिंसिपल के तबादला आदेशों पर रोक लगा दी है. अधिकरण ने यह फैसला सीकर के लक्ष्मणगढ़ और जयपुर के महार कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की याचिकाओं पर सुनाया.

 22 सितंबर को तबादले के जारी हुए थे आदेश

 याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने अधिकरण को बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने 22 सितंबर को 4 हजार से अधिक प्रधानाचार्यों के तबादला आदेश जारी किए थे. 

इन प्रधानाचार्यों का हुआ था तबादला

इसमें प्रार्थी विद्याधर का तबादला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूपुरा लक्ष्मणगढ़ सीकर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जानपालिया बाड़मेर तथा अर्जुन लाल मीणा का तबादला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महार कलां जयपुर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर जिला बीकानेर किया गया है. जिसकी अनुपालना में इन्हें भी कार्यभार मुक्त कर दिया गया है.  उन्होंने दलील दी कि विभाग ने बिना किसी प्रशासनिक आवश्यकता के, शैक्षणिक सत्र के मध्य में ये तबादले किए हैं. यह कार्रवाई राज्य सरकार की तबादला नीति की अवहेलना है, इसलिए तबादला आदेश निरस्त किए जाने चाहिए.

अधिकरण का फैसला

मामले की सुनवाई के बाद अधिकरण ने दोनों प्रार्थी प्रधानाचार्यों के तबादला आदेश पर रोक लगा दी और तत्काल राहत देते हुए उन्हें वर्तमान स्कूल में ही कार्यरत रखने के निर्देश दिए हैं.

4,527 प्रिंसिपलों के थोक में हुए थे तबादले

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 22 सितंबर को रिकॉर्ड 4,527 प्रधानाध्यापकों के थोक में तबादले किए थे, जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई थी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इन तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री पर पक्षपात के आरोप लगाए थे. वहीं, कई जगहों पर छात्र भी अपने प्रिंसिपल के तबादले के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. इससे पहले हाईकोर्ट भी प्रधानाचार्या दिव्या माथुर के ट्रांसफर पर रोक लगा चुका है.

यह भी पढ़े: Rajasthan: भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह को राष्ट्रपति सम्मान, आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर काम के लिए मिली उपलब्धि

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close