
Rajasthan News: सीकर शहर के फतेहपुर रोड पर आज सुबह तेज रफ्तार से आई कार ने मंदिर जा रही महिला को टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगने से महिला ललिता की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगाया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद खटीकान मोहल्ले के सैकड़ो लोग एसके अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने व वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस धरना दे रहे लोगों से समझाइस का प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 6:30 बजे खटीकन मोहल्ले की ललिता अपनी देवरानी के साथ मंदिर जा रही थी. इसी दौरान खटीकन प्याऊ के नजदीक तेज गति से आई गाड़ी ने महिला ललित को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक महिला की देवरानी बाल बाल बच गई. मृतक महिला ललिता की मौत की सूचना के बाद मौके पर परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने करीब आधे घंटे तक फतेहपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल परिजन और इलाके के लोग परिवार को आर्थिक सहायता व वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाद धरना दे रहे हैं. वहीं पुलिस समझाइस का प्रयास कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई हादसे की पूरी घटना
फतेहपुर रोड के खटीकन प्रयोग के पास आज सुबह वहां की टक्कर लगने से हुई महिला की मौत मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में करीब सुबह 6:15 बजे ललिता और उसकी देवरानी मंदिर जाते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान पहले तो एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही है. उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज गति से आई एक पिकअप गाड़ी ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. महिला ललिता को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके से तुरंत फरार हो गया.