विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

सीकर में मधुमक्खियों के हमले से हड़कंप, हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोग

राजस्थान के सीकर जिले के कंचनपुर गांव में एक दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में 25 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

सीकर में मधुमक्खियों के हमले से हड़कंप, हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोग
हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार करते हुए युवक.

Sikar Bee Attack News: राजस्थान में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के कंचनपुर गांव में एक दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से हड़कंप मच गया. इस हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को श्रीमाधोपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

हमले में 25 से अधिक लोग घायल

जानकारी के अनुसार, गांव कंचनपुर के बुजुर्ग माधोसिंह शेखावत का निधन हो गया था. परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि पहुंचे ही थे कि अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे.

अस्पताल में भर्ती घायल लोग.

अस्पताल में भर्ती घायल लोग.

कुछ लोग पास के खेतों की ओर दौड़ पड़े, तो कुछ ने कपड़ों और हेलमेट से खुद को बचाने का प्रयास किया. हमले में करीब 25 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से कई को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. 

हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार 

वहीं मधुमक्खियों के हमले के चलते अंतिम संस्कार भी बाधित हो गया. बाद में लोगों ने सुरक्षा के साथ, हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. ग्रामीणों के अनुसार, पास के पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था, जिसने लोगों के पहुंचते ही अचानक हमला कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीसीएमओ को निर्देशित कर घटना में घायल हुए लोगों का तत्काल उपचार करवाने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें-

रणथंभौर नेशनल पार्क में एक और टाइगर की मौत, 2 साल में 16 बाघों की गई जान

Rajasthan: हाईवे-रेलवे ट्रैक बंद करने की चेतावनी के बाद झुका प्रशासन, इन मांगों पर बनी सहमति; अजमेर में वकीलों का आंदोलन समाप्त

Holi 2025: चित्तौड़गढ़ में होली के 13 दिन 'रंग तेरस' पर खेली जाती है होली, 457 साल पहले हुए साके से जुड़ी है कहानी  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close